खबरें आपकी :-बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने बिहार पुलिस टीम का हौसला अफजाई करते कहा कि कोरोना वायरस एक वैश्विक विपदा है।विपदा के इस घड़ी में हम सभी की जिम्मेदारी और अपने कार्य का दबाब स्वतः बढ़ गए है।मेरे लिए यह हर्ष का विषय है कि वैश्विक विपदा के इस कठिन घडी में भी हमारे बिहार पुलिस के चौकीदार से लेकर सिपाही,हवलदार,दरोगा,डीएसपी और ऊपर के सभी वरीय अधिकारी पूरी तत्परता के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे है।
यह घडी मुश्किल है, इसमे स्वयं एवं अपने परिवार की सुरक्षा के साथ साथ पूरे राज्य को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी हमारे-आपके कंधे पर है।लेकिन आप सभी अपने परिवार की चिंता किये बगैर वैश्विक संकट के घडी में अपने कर्तव्य पथ पर दृढ संकल्प के साथ कार्यरत है।इस जिम्मेदारी को सफलता पूर्वक निर्वहन करने हेतु मैं सभी कर्मठ सदस्यों को सलाम करता हूँ।
आज आप वह सब यत्न कर रहे है जो सुरक्षित समाज के लिएआवश्यक है। यह एक अवसर भी है जिससे आप सेवा भाव से जनता के दिल में स्थान बना सकते है।इस प्रकार आप सोशल पुलिसिंग को बल तो देंगे ही साथ पुलिस की एक सकारात्मक छवि भी बनेगी।
मुझे पूरा विश्वास है कि हम शीघ्र ही इस संकट से उबर कर सामान्य जनजीवन में प्रवेश कर लेंगे।