आरा में चलाया गया अंतराष्ट्रीय लेवल क्रासिंग जागरूकता दिवस
हादसों से बचने की दी गयी सलाह, ट्रेन देखकर ही पार करें क्रासिंग
खबरें आपकी,आरा। आरा में गुरुवार को रेलवे द्वारा अंतराष्ट्रीय लेवल क्रासिंग जागरूकता दिवस मनाया गया। इस दौरान आरा स्टेशन के सभी क्रासिंगों व गेट फाटकों पर जागरूकता अभियान चलाया गया। आरा के रेल यातायात निरीक्षक एनके राय के नेतृत्व में लोगों को ट्रेन हादसों से बचने व नियमों का पालन करने के बारे में बताया गया। इसे लेकर सभी क्रासिंग पर जागरूकता से संबंधित बैनर-पोस्टर भी लगाये गये थे। इस अवसर पर रेलकर्मियों ने कहा कि जीवन समय से ज्यादा मूल्यवान है। ऐसे में क्रासिंग पार करने के समय हमेशा सावधानी बरतें। फाटक बंद होने पर कभी ही क्रासिंग पार नहीं करें। रेल लाइन व क्रासिंग पार करते समय दोनों ओर देख लें। इस अवसर पर रेल यातायात निरीक्षक के अलावा लाल कुमार सिंह, पोर्टर उपेंद्र तिवारी व टीआरडी स्टाफ सुनील कुमार सिंह सहित अन्य कर्मी थे।