तेज आंधी में कई लोगों के आशियाने उजड़े
बंद कि गयी विधुत आपूर्ति, छा गया अंधेरा
खबरें आपकी,आरा। भोजपुर जिले में सोमवार की शाम तेज धूल भरी आंधी उठने से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इस दौरान विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई। जिससे कई ईलाको में अंधेरा छा गया। धूल भरी आंधी से शहर तथा सुदूर ग्रामीण इलाकों में कई लोगों के आशियाने उजड़ गये। खेत-खलिहान में रखे सामान इधर-उधर हो गए। शहरी इलाके में आंधी के कारण छतो पर रखे समान दूसरे लोगो के यहां पहुंच गये। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
हालांकि अभी तक कहीं से जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। बता दें कि मौसम विभाग ने पूर्व में ही सोमवार कि शाम तेज धूल भरी आंधी को ले अलर्ट जारी किया था।