उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दर्शन छपरा गांव का मामला
खबरें आपकी,आरा। उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दर्शन छपरा गांव के समीप बुधवार की सुबह ट्रैक्टर पलटने से दबकर एक युवक की मौत हो गई। वहीं चालक आंशिक रूप से जख्मी हो गया। घटना को लेकर लोगों में अफरा-तफरी मची रही। जानकारी के अनुसार मृतक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दर्शन छपरा गांव निवासी पप्पू यादव है। युवक की मौत होने के बाद परिजन शव को लेकर गांव चले गए।