पिछले 15 दिनों से बंद है पानी की आपूर्ति
चिकित्सक, कर्मी व मरीजों को हो रही परेशानी
मरीजों के स्वास्थ्य से किया जा रहा खिलवाड़
चिकित्सकों ने कहाः बाहर से हाथ धोने के लिए मंगाया जा रहा पानी
कर्मियों ने कहाः चापाकल से पानी ले कर रहे हैं काम
अस्पताल प्रबंधक ने कहाः किसी ने नहीं दर्ज कराई लिखित शिकायत
खबरें आपकी,आरा। आईएसओ से मान्यता प्राप्त आरा सदर अस्पताल बुनियादी सुविधाओं का दंश झेल रहा है। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पिछले 15 दिनों से पानी की आपूर्ति बंद है। ऐसे में इमरजेंसी में ड्यूटी करने वाले चिकित्सक, कर्मियों एवं मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात चिकित्सक को हाथ धोने के लिए भी बाहर से बोतल बंद पानी मंगवाना पड़ रहा है। बावजूद इसके अस्पताल प्रशासन अभी तक पानी की नियमित आपूर्ति की व्यवस्था नहीं करा सका। इमरजेंसी वार्ड के चिकित्सक कक्ष के शौचालय व स्नानघर में पानी नहीं आ रहा है। चिकित्सकों की माने तो इस बात की शिकायत सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार सिन्हा एवं अस्पताल के प्रबंधक मनोज कुमार से से मौखिक रुप से की गयी। लेकिन अभी तक पानी की आपूर्ति की व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया गया। इमरजेंसी वार्ड के कर्मियों का कहना है कि अस्पताल प्रशासन द्वारा कुछ दिन पूर्व आरओ वाटर सिस्टम को लगाया गया था। उसके बाद से ही पानी की आपूर्ति बंद है। उन्हें हाथ धोने तक के लिए बाहर के चापाकल से पानी लाना पड़ रहा है। इस संबंध में अस्पताल प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि पानी की आपूर्ति पाइप जगह-जगह जाम है। उसे बार-बार बनवाया जा रहा है। पलंबर मिस्त्री का पैसा भी बकाया है। इससे मिस्त्री कॉल करने पर नहीं आता है। उन्होंने बताया कि पेयजल आपूर्ति बाधित होने की बात मेरे संज्ञान में आया है। लेकिन इस सिलसिले में किसी भी चिकित्सक व कर्मी ने अभी तक लिखित शिकायत नहीं दर्ज कराई है।