Wednesday, April 24, 2024
No menu items!
HomeNewsआरा जेल में चला तलाशी अभियान, फिर मिले लावारिस हाल में फेंके...

आरा जेल में चला तलाशी अभियान, फिर मिले लावारिस हाल में फेंके गये तीन मोबाइल

Arrah jail – मामला दर्ज करा छानबीन में जुटा कारा प्रशासन, बंदियों की हो रही पहचान

शनिवार की शाम आधे घंटे तक जेल प्रशासन द्वारा की गयी तलाशी

आरा। Arrah jail आरा जेल में एक बार फिर मोबाइल मिले हैं। शनिवार की शाम चले तलाशी के दौरान मोबाइल जब्त किये गये। आधे घंटे की तलाशी अभियान में तीन मोबाइल बरामद किये गये। इस मामले में कारा प्रशासन द्वारा नगर थाना में मामला दर्ज करा दिया गया है।

Arrah jail कारा प्रशासन के अनुसार शनिवार की शाम साढ़े पांच बजे से छह बजे तक वार्ड नंबर एक से चार में तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान इन वार्डों के अंदर व बाहर सघन तलाशी ली गयी। इस क्रम में वार्ड नंबर एक से चार के पीछे फेंके गये सैमसंग कंपनी के तीन मोबाइल बरामद किये गये। अब कारा और पुलिस प्रशासन मामले की जांच व मोबाइल मंगाने वाले बंदियों की पहचान में जुटा है।

23
23

बता दें कि मंडल कारा में मोबाइल चार्जर समेत अन्य सामान मिलने का सिलसिला जारी है। सोमवार को ही जेल से तीन मोबाइल व एक चार्जर बरामद किये गये थे। इसके पहले भी अक्सर मोबाइल सहित अन्य सामान मिलते रहे है।

नामांकन के दौरान भाकपा (माले) राजद, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम के सभी वरीय नेता थे उपस्थित

पुलिस ने कहा न्यायालय द्वारा मुखिया बुटेश्वर यादव को गिरफ्तार करने के लिए वारंट जारी किया गया है

राकेश ओझा ने कहा कि शाहपुर की मासूम जनता के भावनाओं के साथ खेल रहे है मंटू तिवारी व भुअर ओझा

एक प्राइवेट अस्पताल की डाक्टर पेट चीरने के बाद कैंसर होने की बात कह बच्चेदानी निकालने से किया इंकार

साहबों व दफ्तरों का चक्कर लगा थका परिवार अब बजरंग बली से लगा रहा गुहार, हनुमान चालीसा का पाठ

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
Journalist
- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!