Friday, March 29, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारभोजपुर में पुलिस पर हमले का वांटेड हथियार के साथ गिरफ्तार

भोजपुर में पुलिस पर हमले का वांटेड हथियार के साथ गिरफ्तार

Fuha Barhra – बड़हरा थाना क्षेत्र के फूहां गांव से पकड़ा गया वांटेड

वांटेड के घर से मिला एक राइफल और एक देसी कट्टा

आरा। भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के फूहां गांव (Fuha Barhra) में छापेमारी कर पुलिस पर हमले के एक वांटेड को गिरफ्तार किया गया। उसके घर से एक राइफल और एक देशी कट्टा भी बरामद किया। गिरफ्तार वांटेड फूहां गांव निवासी अनिल दुबे के पुत्र चंदन दुबे है। उसकी गांव में गुमटीनुमा दुकान भी है। उस पर बालू को लेकर छापेमारी करने गयी पुलिस पर हमला करने सहित दो मामले है।

बालू को ले छापेमारी करने गयी पुलिस पर हमले में था वांटेड

डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah
डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah

एसपी हर किशोर राय द्वारा उसकी गिरफ्तारी व हथियार बरामदगी की पुष्टि की गयी है। पुलिस के अनुसार 15 जून 2020 को पुलिस खनन विभाग की टीम के साथ फूहां गांव में (Fuha Barhra) अवैध बालू के धंधेबाजों के खिलाफ छापेमारी करने गई थी। तब पुलिस टीम पर हमला कर दिया था। पथराव और फायरिंग भी की गई थी। इस मामले में गिरफ्तार चंदन दुबे आरोपित रहा है। इसके अलावे खनन से संबंधित एक और मामला उसके खिलाफ बड़हरा थाने में दर्ज है। उसके बाद से ही वह फरार चल रहा था।

सोमवार की रात सूचना के आधार पर बड़हरा थाना इंचार्ज अवधेश कुमार की टीम ने उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके घर से राइफल व कट्टा बरामद किये गये। हथियार बरामदगी के मामले में गिरफ्तार पर आर्म्स एक्ट का केस दर्ज किया जाएगा। पुलिस के अनुसार शराब के धंधे मे भी उसका नाम आ रहा है। पुलिस उससे हथियार शराब के बारे में पूछताछ कर रही है। इधर, पुलिस सूत्रों की मानें उसने सोमवार को ही राइफल को नये ढंग से पेंट कर घर में रखा था। कुछ देर के बाद ही पुलिस पहुंच गयी।

दलित युवक ने एससी-एसटी थाने में विधायक के खिलाफ दिया आवेदन

विधायक के रेस में चर्चा के केंद्र बने कौन है बिहिया का बोलता मुखिया.?

लालू प्रसाद यादव से थी बदलाव की आस, पर है अब तक निराश क्या बजह रही शाहपुर की आवाज़ को दबाने की.?

क्यों कहा जदयू के नही निर्दलीय उम्मीदवार शोभा देवी,आशा देवी,सुनील पांडेय,श्रीभगवान कुशवाहा का करूँगा प्रचार

क्या शाहपुर में दलीय प्रत्याशियों को भारी पड़ेंगे निर्दलीय, बुटेश्वर की गिफ्तारी और शोभा की उम्मीदवारी बना चर्चा विषय

- Advertisment -
aman singh
sambhavna

Most Popular

Don`t copy text!