Tuesday, November 11, 2025
No menu items!
HomeSportsCricketभारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज चुने गए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज चुने गए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ

Md Siraj : भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अगस्त 2025 के लिए चुने गए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ

  • हाइलाइट: Md Siraj
  • मोहम्मद सिराज ने कहा कि एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी उनके करियर के सबसे यादगार मुकाबलों में से एक रही।

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को आईसीसी ने पुरुष वर्ग में अगस्त 2025 के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ चुना है। यह सम्मान उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए मिला, जहां उनकी गेंदबाजी ने भारत को एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज 2-2 से बराबर करने में अहम भूमिका निभाई।

सिराज ने निर्णायक टेस्ट में कुल नौ विकेट लिए और औसत 21.11 रखा। उन्होंने दूसरी पारी में शानदार पांच विकेट हासिल किए और पूरे मैच में 46 ओवर फेंके। उनके दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने जीत हासिल की और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

इस उपलब्धि के लिए सिराज ने न्यूजीलैंड के मैट हेनरी और वेस्टइंडीज के जेयडेन सील्स को पछाड़ा। वे इस सीरीज में भारत के एकमात्र तेज गेंदबाज थे जिन्होंने सभी पांच टेस्ट खेले और टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए। उन्होंने कुल 23 विकेट झटके, जिसमें दो बार पांच-पांच विकेट शामिल रहे। इस लगातार अच्छे प्रदर्शन से उनकी आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में भी करियर का सर्वश्रेष्ठ सुधार हुआ।

सम्मान मिलने पर सिराज ने कहा कि यह उनके लिए बेहद खास है। उन्होंने कहा कि एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी उनके करियर के सबसे यादगार मुकाबलों में से एक रही। इंग्लैंड में मजबूत बल्लेबाजी क्रम के खिलाफ खेलना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन इसने उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

सिराज ने अपने साथियों और सपोर्ट स्टाफ का आभार जताते हुए कहा कि उनका निरंतर सहयोग ही उन्हें और मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है। उनके प्रदर्शन की तारीफ दिग्गज क्रिकेटरों ने भी की। आईसीसी हॉल ऑफ फेमर सचिन तेंदुलकर ने सिराज की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अहम मौकों पर टीम के लिए शानदार गेंदबाजी की और भारत को सीरीज ड्रॉ कराने में मदद की।

Khabre Apki
Khabre Apki
Khabre Apki covers all Breaking News in Hindi
- Advertisment -
pintu Bhaiya
Khabre Apki Play
Khabre Apki Play

Most Popular