Tuesday, September 17, 2024
No menu items!
HomeNewsबाइक की ठोकर से महिला की मौत, घर में मचा हाहाकार

बाइक की ठोकर से महिला की मौत, घर में मचा हाहाकार

Saraiya Bazar – कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैया बाजार के समीप शुक्रवार की शाम घटी घटना

आरा। Saraiya Bazar भोजपुर के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैया बाजार पर बाइक की ठोकर से एक वृद्वा की मौत हो गई। घटना के बाद लोगो में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। जानकारी के अनुसार मृतका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिरौटा गांव निवासी नंद किशोर यादव की 65 वर्षीया पत्नी मोती सुंदर देवी है। 

इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम

मृतका के परिजनों ने बताया कि वह आज शाम सरैया बाजार (Saraiya Bazar) पर सामान खरीदना गई थी। उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बाइक ने उन्हें ठोकर मार दी। जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गई। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जा रहा था। तभी उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बावजूद इसके परिजन उन्हें अस्पताल ले आये। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को वापस गांव ले गए। बताया जाता है कि मृतका को पांच पुत्र संतोष, उपेंद्र, अभिनाश, अनुज एवं अनिल है। घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है। हादसे के बाद में मृतका के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

भोजपुर जिले के ख्वासपुर ओपी पुलिस की टीम ने दस लाख रूपए नकदी बरामद किया

चार सौ साल के इतिहास में पहली बार आरा में नहीं होगा रावण का वध ना होगी भगवान राम की लीला

लड़के का जन्मदिन मनाने मायके जा रही पंचायत समिति सदस्या की आरा सड़क हादसे में मौत

शादी समारोह से लौटते समय सोनवर्षा गांव के समीप अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर विशेश्वर ओझा की हत्या कर दी थी

शोभा देवी के पुत्र राकेश ओझा ने कहा है कि कुछ लोग उनके माता के नामांकन व जनता के व्यापक समर्थन से बौखला गए है।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Rajneesh Tripathi
Rajneesh Tripathi-

Most Popular