Friday, December 6, 2024
No menu items!
HomeNewsसवारी से भरी ऑटो अनियंत्रित होकर पलटी, 4 महिला समेत सात जख्मी

सवारी से भरी ऑटो अनियंत्रित होकर पलटी, 4 महिला समेत सात जख्मी

Sarsivan – जख्मियों का आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज

कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सारसिवान गांव के समीप शुक्रवार की शाम घटी घटना

आरा। भोजपुर जिले के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सारसिवान Sarsivan गांव के समीप शुक्रवार की शाम अनियंत्रित होकर सवारी से भरी ऑटो पलट गई। हादसे में चार महिला समेत सात लोग जख्मी हो गए। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार जख्मियों में रीता देवी, उसका दो पुत्र वीरू कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रूबी देवी, ललिता देवी, पूनम देवी एवं रमेश प्रसाद शामिल है। जख्मियों के परिजन ने बताया कि सभी लोग आज सुबह ऑटो रिजर्व करके बड़हरा थाना क्षेत्र के बखोरापुर मां का दर्शन करने गयें थे। सभी लोग जब दर्शन कर ऑटो से वापस घर लौट रहे थे। उसी बीच सारसिवान Sarsivan गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही बाइक से चकमा खाकर ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें चार महिला समेत सात लोग जख्मी हो गए।

Ara Kshatriya School – परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा

शाहपुर बना हॉट सीट, रोमांचक मुक़ाबके के असार,राजनीत के दिग्गज परिजनों की प्रतिष्ठा की लड़ाई

निःशब्द भावुक राकेश ओझा ने बस इतना ही कहा बाबा ऐ बेर माई खड़ा बाड़ी,राउरे सब के देखे के बा..

दस वर्षीय बालक श्रेष्ठ कुमार ने अपने चुनावी संबोधन से उपस्थित लोगों में जोश भर दिया

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular