Vinod Kumar Singh नीतीश कुमार के कैबिनेट में मंत्री विनोद कुमार सिंह का निधन
लंबे वक्त से अस्पताल में थे भर्ती, कोरोना के थे शिकार
पटना/आरा। बिहार सरकार के मंत्री सह प्राणपुर विधानसभा से विधायक बिनोद कुमार सिंह (Vinod Kumar Singh) का असमायिक निधन हो गया। दिल्ली के मेदांता अस्पताल में उन्होनें अंतिम सांस ली।साल 2010 में चुनाव में विनोद कुमार सिंह ने कटिहार जिले के प्राणपुर सीट से चार बार के विधायक रहे महेंद्र नारायण यादव को हराकर प्राणपुर में दोबारा कमल खिलाय था। 2015 में फिर से विनोद कुमार सिंह ने एनसीपी से उम्मीदवार इशरत प्रवीण को हराया था और विधानसभा पहुंचे थे। उन्हें नीतीश सरकार में खनन एवं भूतत्व मंत्री तथा बाद में पिछड़ा तथा अतिपिछड़ा कल्याण मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई थी।
दलित युवक ने एससी-एसटी थाने में विधायक के खिलाफ दिया आवेदन
विधायक के रेस में चर्चा के केंद्र बने कौन है बिहिया का बोलता मुखिया.?
लालू प्रसाद यादव से थी बदलाव की आस, पर है अब तक निराश क्या बजह रही शाहपुर की आवाज़ को दबाने की.?
Vinod-kumar-singh