आरा – Axis Bank Robbery: आरा पटना फोरलेन के रास्ते भागने के दौरान उनको अलग-अलग फुटेज में देखा गया है। उस आधार पर पुलिस उनकी पहचान और पीछा कर रही है।
- हाइलाइट :-
- बैंक लूट की वारदात में शामिल लुटेरों पर नजर
- आरा में मिले फुटेज से किया जा रहा है मिलान
आरा – Axis Bank Robbery: आरा शहर के कतीरा स्थित एक्सिस बैंक डकैती कांड की तफ्तीश में पुलिस की निगाहें हाल में दूसरे जिलों में बैंक लूट की घटनाओं में शामिल अपराधियों की ओर भी है। पुलिस उन लुटेरों के जरिए डकैती की इस घटना की तह तक जाने की जुगत में है। उसे लेकर पुलिस लूट की उन घटनाओं में पकड़े गये लुटेरों तक पहुंचने में जुटी है। लूट की उन वारदात में शामिल लुटेरों के फोटो का आरा में मिले फुटेज से मिलान किया जा रहा है। इस काम में एसटीएफ की भी मदद ली जा रही है। डीआईयू की टीम भी लगायी गयी है। वहीं भोजपुर पुलिस की अलग-अलग टीम भी छापेमारी कर रही है।
बताया जा रहा है कि एक-दो गिरोह और कुछ अपराधियों को चिन्हित किया गया है। उनसे पूछताछ करने की तैयारी की जा रही है। पूरा ऑपरेशन एसपी प्रमोद कुमार यादव की मॉनिटरिंग में चल रहा है। इधर, डीआईजी नवीन चंद्र झा के निर्देश के बाद इस काम में काफी तेजी आ गयी है। पुलिस मुख्यालय की भी कांड पर नजर है।
बताते चलें कि बुधवार की सुबह करीब सवा दस बजे अपराधियों ने नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा स्थित एक्सिस बैंक में धावा बोल डकैती की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया था। हथियार के बल पर कर्मियों को बंधक बनाकर लुटेरे करीब 17 लाख रुपए लूट कर भाग गये थे। वहीं लूटेरों के बैंक में होने के भ्रम के कारण पुलिस करीब दो घंटे तक घटनास्थल पर ही मौजूद रही। तब तक लुटेरे काफी दूर निकल चुके थे। हालांकि सीसीटीवी फुटेज में लुटेरों के चेहरे कैद हो गये हैं। आरा पटना फोरलेन के रास्ते भागने के दौरान उनको अलग-अलग फुटेज में देखा गया है। उस आधार पर पुलिस उनकी पहचान और पीछा कर रही है।