Bihar politics stir: आनंद मोहन के पूरे परिवार ने तेजस्वी यादव के करीबी नेता और आरजेडी सांसद मनोज झा के ही खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। इस विवाद पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अभी तक किसी का पक्ष नहीं लिया है ।
Bihiya chakbandi Office: बिहिया स्थित चकबंदी ऑफिस में शुक्रवार को पटना से आये डायरेक्टर ने इसकी जांच की। इसे लेकर कार्यालय में अफरातफरी का माहौल रहा। बताया जा रहा है कि भूमि रैयतों की ओर से शिकायत की गयी थी कि बिहिया स्थित चकबंदी ऑफिस द्वारा जमीन बिक्री हेतु रैयत परमिशन पर फर्जी हस्ताक्षर कर आदेश दिया जा रहा है।
DCLR of Danapur suspended: पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह की रिपोर्ट पर सामान्य प्रशासन विभाग ने आरोपी डीसीएलआर को सस्पेंड किया है। दरअसल, दानापुर के भूमि सुधार उप समाहर्ता इष्टदेव महादेव के खिलाफ बहुत सारी शिकायतें मिल रही थी। दाखिल खारिज में अनियमितता बऱतने और पैसे लेकर एक पक्षीय फैसला देने के आरोप लगे थे।
Photo shoot firing exposed: भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के अमराई नवादा गांव के समीप आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर मंगलवार को रील बनाने में गोली लगने की घटना का खुलासा हुआ है। पुलिस के अनुसार आपस में ही एक्सीडेंटल फायरिंग होने से छात्र को गोली लगी है।