Friday, December 13, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरपीरोतरारी उपचुनाव के लिए महागठबंधन से राजू यादव ने किया नामाकंन दाखिल

तरारी उपचुनाव के लिए महागठबंधन से राजू यादव ने किया नामाकंन दाखिल

बिहार विधानसभा उपचुनाव में तरारी विधानसभा के लिए आज इंडिया गठबंधन समर्थित भाकपा-माले उम्मीदवार राजू यादव ने पीरो अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष अपना नामाकंन दाखिल किया।

Raju Yadav – Tarari: बिहार विधानसभा उपचुनाव में तरारी विधानसभा के लिए आज इंडिया गठबंधन समर्थित भाकपा-माले उम्मीदवार राजू यादव ने पीरो अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष अपना नामाकंन दाखिल किया।

  • हाइलाइट : Raju Yadav – Tarari
    • तरारी की जनता पैसा लेकर नही बल्कि पैसा और वोट देकर अपना नेता चुनती है- सांसद
    • एक तरफ नेता खड़ा है तो दूसरे तरफ किसी का बेटा खड़ा है- अजित कुशवाहा
    • तरारी के नौजवानों के जोश ने बता दिया की कि राजू यादव जीत रहें हैं- शिवप्रकाश रंजन

Raju Yadav – Tarari आरा : बिहार विधानसभा उपचुनाव में तरारी विधानसभा के लिए आज इंडिया गठबंधन समर्थित भाकपा-माले उम्मीदवार राजू यादव ने पीरो अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष अपना नामाकंन दाखिल किया। इंडिया गठबंधन समर्थित भाकपा माले प्रत्याशी कॉ राजू यादव ने अपना नामांकन दाखिल करने से पहले भारतीय संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के खैरा बाजार स्थित मूर्ति, पीरो में लोहिया जी के मूर्ति और सामाजिक बदलाव के नायक व सहार विधानसभा के पूर्व विधायक कॉ रामनरेश राम के सहार में स्थापित मूर्ति पर माल्यार्पण किया। नामांकन के बाद पीरो के राजकीय उच्च विद्यालय में एक विशाल चुनावी जनसभा हुआ। जिसमें गरीब, किसान, मजदूर, छात्र-नौजवान, महिला, बुद्धिजीवी और व्यवसायियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा ।

चुनावी सभा में भाकपा-माले, राजद और कांग्रेस सहित इंडिया गठबंधन के सभी दल के राज्य और जिला स्तरीय नेता शामिल थे। जिसमें मुख्य रूप से स्वदेश भट्टाचार्य, जवाहरलाल सिंह, सांसद सुदामा प्रसाद, रामेश्वर प्रसाद, लालदास राय, मनोज मंज़िल, शिवप्रकाश रंजन, अजित कुशवाहा, राहुल तिवारी, रामबाबू पासवान, मनोज सिंह, बीरबल यादव, ओम प्रकाश बिंद, उत्तम प्रसाद गुप्ता, इंदु सिंह, कयामुद्दीन अंसारी, भाई दिनेश, अरुण यादव, अनवर आलम, आशा देवी, लाल बिहारी सिंह, भीम यादव, राकेश यादव, गोरखनाथ यादव, सलाम कुरैशी, राजनाथ पासवान, लाल बाबू यादव और चंद्रदीप सिंह ने सभा को संबोधित किया।

सभा में पूर्व सासंद रामेश्वर प्रसाद ने कहा कि यह ऐसी जगह है जहां वोट देने का अधिकार नही था। आपने लड़कर यह अधिकार प्राप्त किया है। यह धरती लोकतंत्र को खत्म करने वालों को परास्त करेगी। राजू यादव ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि तरारी हमारे लिए नई नहीं है और ना ही यहां कोई चुनौती है। यहां महागठबंधन जीतेगी। तरारी में गरीबों की लड़ाई लाल झंडा लड़ती रही है। हम सभी लोग जीतेंगे। विधानसभा में जातीय जनगणना, मंहगाई, बेरोजगारी, संवैधानिक संस्थाओं के दुरूपयोग, किसानों की आय दुगुनी करने, उन्माद-उत्पात की राजनीतिक पर रोक, दलित-गरीबों की आवास एवं खाधान्य योजना बंद करने की साजिश पर रोक, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा जैसे प्रमुख सवालों को लेकर मजबूती से आवाज उठाएंगे।

महागठबंधन के नेताओं ने कहा कि इस चुनाव में एक जननेता को चुनने की बारी है। राजू यादव के पिता जनता के सेवा में अपना जीवन बिता दिया लेकिन सामने जो बीजेपी का उम्मीदवार हैं उनके पूरे परिवार का इतिहास आपराधिक है। सुदामा प्रसाद ने कहा कि आपने हमे लोकसभा में भेजा तो हमने आपके बुनियादी सवाल सहारा, स्मार्ट मीटर, बटाईदार कानून, आदि को लोकसभा में उठाया। यही भाकपा माले है। तरारी की जनता पैसा लेकर नही पैसा देकर अपने नेता को वोट देती है।

नेताओं ने कहा कि ये तरारी है यहां की जनता उन्मादी उत्पति व सामंती ताकतों से लड़ना जानती है उन्हें धूल चटाई भी है। शिवप्रकाश रंजन ने कहा कि आज इस नामांकन सभा मे उमड़ी भीड़ और नौजवानों में जो जोश जिसमे राजू यादव जिंदाबाद के नारा लगा दिखा यही फाइनल हो गया कि राजू यादव जीत रहें हैं। ये नौजवान भाजपा के अग्निवीर के खिलाफ है और राजू यादव ने इसके खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व किया है।

राजद नेता आदिब रिजीवी ने कहा कि तरारी में जब हम सब माले, राजद, कांग्रेस, वीआईपी, सहित जब अभी पार्टी एक हो गए हैं तो अब सवाल ही नही उठता है कि कोई दूसरा यहां जीत सकता है। उन्होंने कहा कि अभी चुनाव में उतर प्रदेश से कुछ लोग आएंगे और आपको हिन्दू खतरे में है आदि बाते आपके सामने बोलेंगे मैं कहूंगा आपको पूछना है देश के गरीब खतरे में है आप क्या कर रहें हैं।

अजित कुशवाहा ने कहा कि एक तरफ नेता खड़ा है तो दूसरे तरफ किसी का बेटा खड़ा है और यह जनता का बेटा है। यह छात्र जीवन से ही जनता के लिए लड़ा है। अरुण यादव ने कहा कि एक होकर राजू यादव को एक – एक वोट जितावे के बा हमनी के इंडिया गठबंधन के नेता के हाथ मजबूत करे के बा। बीरबल यादव ने कहा कि आप सभी मिलकर 13 नवंबर को इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को भारी मतों से जिताने का काम करवाएंगे।

अनुमंडल पदाधिकारी पिरो के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल

अनुमंडल पदाधिकारी पिरो के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल

अनुमंडल पदाधिकारी पिरो के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल के समय इंडिया गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं में भाकपा माले पोलीत ब्यूरो सदस्य कामरेड स्वदेश भट्टाचार्य, राज्य सचिव कामरेड कुणाल,आरा के लोकप्रिय सांसद सुदामा प्रसाद,राजद के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक अरुण यादव, अगिआंव विधायक शिवप्रकाश रंजन, तरारी विधानसभा चुनाव प्रभारी आदिब रिजवी, पूर्व विधायक मनोज मंजिल,माले भोजपुर जिला सचिव जवाहरलाल उपस्थित रहें।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular