Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारमकान पर कब्जा के विवाद में दो पक्षों में मारपीट- तीन जख्मी

मकान पर कब्जा के विवाद में दो पक्षों में मारपीट- तीन जख्मी

आरा। शहर के डीएम कोठी रोड में एक मकान पर कब्जा करने के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें भाई-बहन समेत दोनों पक्ष के तीन लोग जख्मी हो गये। घायलों में एक पक्ष के राम कुमार सिंह और दूसरे पक्ष की प्रमिला कुमारी व उनका भाई अनिल कुमार हैं। इसे लेकर दोनों पक्षों द्वारा नवादा थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

जमीरा कुष्ठ आश्रम में गरीब लोगों के बीच भोजन एवं अंगवस्त्र का हुआ वितरण

प्रमिला कुमारी के अनुसार शनिवार को वह अपने भाई के साथ घर पहुंची, तो देखा कि घर में रामकुमार सिंह द्वारा दूसरा ताला लगा दिया गया। ताला लगाने के बारे में पूछताछ करने पर घर में नहीं देने की बात कही गया। इस दौरान मारपीट की जाने लगी। उसने रामकुमार सिंह, उनकी पत्नी, बेटे व बहू सहित पांच लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।

प्लग शॉट करने से लगी आग और धू-धूकर जल उठी बाइक

वहीं रामकुमार सिंह के अनुसार उनके फ्लैट पर कब्जा करने की नीयत से प्रमिला कुमारी व उनके भाई सहित सात लोगों द्वारा घर में लगा ताला तोड़ा जा रहा था। उसका विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गयी। इधर, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

भाकपा माले एमपी बाग, गोला मोहल्ला एरिया कमेटी के द्वारा एमपी बाग में धरना देकर मनाया गया विश्वासघात और धिक्कार दिवस

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular