Bihar Chief Minister-जदयू नेताओं की अनदेखी भोजपुर सांसद सह केंद्रीय मंत्री को भारी पड़ेगा-प्रिंस बजरंगी
खबरे आपकी आरा। जदयू नेता प्रिंस बजरंगी ने जदयू नेताओं की अनदेखी और मुख्यमंत्री नितीश कुमार का फोटो कार्यक्रम के बैनर पर नहीं देने को लेकर इसे छोटी सोच करार देते कहा की पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग पर बने फ्लाईओवर के लोकार्पण समारोह के तहत सरकारी कार्यक्रम में मंच पर बैनर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का तस्वीर हटाना दुर्भाग्यपूर्ण है। इतना ही नहीं इस कार्यक्रम में जनता दल यूनाइटेड के नेताओं को दूर रखना सरासर गलत है हमारी मजबूत गठबंधन की एनडीए सरकार होने के बावजूद कार्यक्रम स्थल पर लगे फोटो अच्छी मानसिकता को नहीं दर्शाता है
पढ़ें- तयशुदा शादी जब लेनदेन में लटका – पुलिस थाने में अरेंज मैरिज बना प्रेम विवाह
बता दें कि रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर बने ओवरब्रिज जो आरा ही नहीं पूरे भोजपुर और शाहाबाद का कई वर्षों का सपना था। Bihar Chief Minister नीतीश कुमार के आते ही बिहार दिन दुगना रात चौगुना विकास के पथ पर आगे बढ़ा है। आज भोजपुर सहित बिहार के विभिन्न जिले में रोड, लाइट पुल, पुलिया, भवन जिस प्रकार से चमक रहे हैं। वह पूरा देश देख रहा है कि बिहार देश के विकसित राज्यों के श्रेणी में बिहार आज खड़ा हुआ है। उसका सारा श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जाता है, फिर भी एनडीए की सरकार होने के बावजूद और हमारी मजबूत गठबंधन होने के बावजूद ऐसी छोटी सोच अच्छी मानसिकता को नहीं दर्शाता है। केंद्रीय मंत्री और भोजपुर के सांसद को इस बात को सुधार करनी चाहिए ताकि एनडीए कार्यकर्ताओं में अच्छा संदेश जा सके।
पढ़ें- राखी के दिन नाग-नागिन लेकर बहन के घर पहुंचा था भाई, नागिन ने डसा
पढ़ें- अस्पताल पहुंच सीएम नीतीश कुमार एवं तेजस्वी यादव ने पूर्व सांसद की बीमार पत्नी का जाना हाल