Manish was shot in Ekwari-भोजपुर जिले के एकवारी गांव में गुरुवार की देर शाम घटी घटना
खबरे आपकी आरा। भोजपुर जिले से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। जिले के सहार थाना क्षेत्र के एकवारी गांव में गुरुवार की देर शाम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए गांव गया था। गोली उसके पीठ में मारी गई है। बताया जाता है कि पहले उसकी जमकर पिटाई की गई। उसके बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना को लेकर गांव तथा आसपास के इलाके में सनसनी मच गई।
पढ़ें: भोजपुर में हथियारबंद अपराधियों ने पूर्व मुखिया को मारी गोली
पढ़ें: हथियारबंद बदमाशों ने बीजेपी कार्यकर्ता को मारी गोली
Manish was shot in Ekwari-दीपावली के दिन प्रेमिका के गांव मिलने पहुंचे में प्रेमी की गोली मार हत्या
जानकारी के अनुसार मृतक चरपोखरी थाना क्षेत्र के कोयल गांव निवासी सुदर्शन राय का 21 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार है। वह पेशे से ट्रक चालक था। इधर, मृतक के बड़े भाई रोशन कुमार ने बताया कि वह झारखंड के टाटा में ट्रक चलाता था। दशहरा के मौके पर घर आया था। गुरुवार की शाम करीब साढ़े छह बजे घर से यह कह के निकला था कि वह अपने एक दोस्त के साथ बगल के गांव में प्रोग्राम देखने जा रहा है। इसी बीच गांव के ही कुछ युवकों द्वारा पता चला कि वह एकवारी गांव गया था जहां यह घटना घट गई। स्थानीय थाना द्वारा परिजनो को सूचना दी गई। जिसके बाद मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे।
Manish was shot in Ekwari-मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने गांव के ही एक दोस्त के साथ बाइक से अपनी प्रेमिका से मिलने सहार थाना क्षेत्र के एकवारी गांव गया था। जहां गांव के ही चार युवक वहां आ धमके और उन दोनों की पहले जमकर पिटाई की। इसके बाद दोनों को भागने के लिए कहा। जब मृतक का दोस्त उसे लेकर भाग रहा था, तभी उसे पीछे से गोली मार दी गई। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। जिसके बाद उसका दोस्त इलाज के लिए सहार सीएससी ले जा रहा था, तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
उसके दोस्त ने बताया कि उसकी प्रेमिका से करीब बीस दिनों से प्रेम प्रसंग चला रहा था। वह दस दिन पूर्व भी अपने दोस्त के साथ उससे मिलने एकवारी गांव गया था। पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह ने बताया कि अभी प्रथम दृष्टया तो प्रेम प्रसंग लग रहा है। हालांकि अभी उसके साथ रहे दोस्त से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ करने के बाद ही पूरा कारण स्पष्ट हो पाएगा।
पढ़ें: एसपी बोले: हर्ष फायरिंग पूरी तरह गैरकानूनी, होगी प्राथमिकी,जाना पड़ेगा जेल