Ravish Choudhary shot: जख्मी चालक इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल से पटना रेफर
बड़हरा थाना क्षेत्र के महुदही बांध के समीप रविवार की देर शाम घटी घटना
खबरे आपकी बिहार आरा। भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के महुदही बांध के समीप रविवार की देर शाम हथियारबंद अपराधियों ने एक ट्रैक्टर चालक को गोली मार दी। जख्मी चालक को गोली सीने के बीचो-बीच मारी गई है, जो अंदर ही फंसी हुई है। घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही बड़हरा थाना इंचार्ज जयंत प्रकाश दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जख्मी युवक को इलाज के लिए शहर के बाबू जारी स्थित निजी अस्पताल ले आए। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी चिंताजनक हालत देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है।
Ravish Choudhary shot: घटना का कारण स्पष्ट नहीं, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार जख्मी चालक बड़हरा थाना क्षेत्र के बखोरापुर गांव निवासी राम लायक चौधरी का 25 वर्षीय पुत्र रविश कुमार उर्फ रविश चौधरी है। इधर, रविश कुमार उर्फ रविश चौधरी ने ‘खबरे आपकी’ को बताया कि वह पेशे से ट्रैक्टर चालक है। रविवार की देर शाम ट्रैक्टर पर लोड बालू अनलोड कर वापस घर लौट रहा था। बड़हरा थाना इंचार्ज जयंत प्रकाश ने बताया कि रविवार की देर शाम जब मैं गश्ती में निकला था। उसी दरमियान मैंने एक ट्रैक्टर के पास भीड़ लगी देखी जाकर देखा तो एक युवक को गोली लगी और वह जख्मी अवस्था में था। उसे इलाज के लिए शहर के बाबू बाजार स्थित अस्पताल लाया गया।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी दुश्मनी के कारण ट्रैक्टर चालक को गोली मारी गई है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। सर्जन डॉ. विकास सिंह ने बताया कि गोली से जख्मी एक युवक लाया गया था। जख्मी युवक को गोली सीने के बीच-बीच लगी है। गोली लगने से उसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया है।