Friday, November 22, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeव्यवसायी हत्याकांड में एसआईटी को मिले अहम सुराग

व्यवसायी हत्याकांड में एसआईटी को मिले अहम सुराग

व्यवसायी हत्याकांड में एसआईटी को मिले अहम सुराग
एसआईटी एवं डीआईयू संयुक्त रूप से कर रही छापेमारी
आरा। शहर के जेल रोड निवासी इलेक्ट्रॉनिक्स व्यावसायी सलील प्रसून जैन की हत्या के मामले में एसआईटी को अहम सुराग हासिल हुए हैं। इसको लेकर एसआईटी एवं डीआईओ की संयुक्त टीम संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि जल्दी व्यावसायी हत्याकांड का खुलासा हो जाएगा। विश्वस्त सूत्रों की माने तो एसआईटी एवं डीआईयू ने शहर के जेल रोड स्थित एक सैलून में दबिश दी। बताया जाता है कि उक्त सैलून से ही व्यवसायी की हत्या के लिए लाइन दिया गया है। इसके बाद टीम ने शहर के तरी मुहल्ला मोड स्थित एक धर्मशाला में भी जांच पड़ताल की। हालांकि इस बारे में अभी एसआईटी एवं डीआईयू की टीम कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। विश्वस्त सूत्रों की मानें तो पुलिस इस मामले में अब शूटरों की तलाश कर रही है, जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। बता दें कि 2 जून की सुबह टाउन थाना क्षेत्र के जेल रोड में इलेक्ट्रॉनिक्स व्यवसायी व कारोबारी सलील प्रशून जैन की गोली मारकर हत्या कर दी थी। अपराधियों ने कारोबारी के जेल मोड़ स्थित दुकान में घुसकर ताबड़तोड़ चार गोलियां मार दी थी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी थी। हालांकि परिजनों द्वारा उनको तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया था। लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से पैदल ही भाग निकले। अपराधियों की संख्या तीन से चार बतायी जा रही था। इस मामले में मृत कारोबारी की पत्नी रचना जैन द्वारा दो अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध दर्ज कराई थी। प्राथमिकी में उन्होंने इस बात का जिक्र किया था कि उनकी एक जमीन पर भू-माफियाओं की बुरी नजर थी। इसके अलावे पंचायती जैन मंदिर का भी जिक्र किया था।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular