Friday, November 22, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeसंदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत, घर में मचा कोहराम

संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत, घर में मचा कोहराम

संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत, घर में मचा कोहराम
परिजन ने मारपीट करने के कारण मौत होने की जताई आशंका
पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
शहर के गांगी पुल मुक्तिधाम स्थित बांध के समीप शुक्रवार की शाम घटी घटना
आरा। शहर के टाउन थाना क्षेत्र के गांगी पुल मुक्तिधाम स्थित बांध के समीप शुक्रवार की शाम एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। जानकारी के अनुसार मृतक टाउन थाना क्षेत्र के गौसगंज मोहल्ला निवासी स्व.रंजीत पासवान का 28 वर्षीय पुत्र मिथिलेश पासवान है। वह पेशे से मजदूर था। इधर, मृतक के भाई राजेश पासवान ने बताया कि आज सुबह करीब दस बजे मोहल्ले का ही विशाल नामक युवक उसे घर से बुलाकर ले गया था। इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। इसी बीच शाम करीब साढ़े चार बजे स्थानीय लोगों ने परिजनों को यह सूचना दी उनका भाई मुक्तिधाम स्थित बांध के बगल में बेहोशी की हालात में पड़ा है। जिसके बाद सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उससे वहां मृत अवस्था में पड़ा देखा। बावजूद इसके परिजन अपने संतुष्टि को लेकर उसे सदर अस्पताल ले आए। जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरी मृतक के भाई राजेश पासवान ने अपने भाई के साथ मारपीट करने के कारण मौत होने की आशंका जताई है। लेकिन घर से साथ ले गए उक्त युवक पर उसने कोई आशंका एवं किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं लगाया है। युवक की मौत कैसे हुई? इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा। जबकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। बताया जाता है कि मृतक अपने चार भाई व चार बहन ने तीसरे स्थान पर था। मृतक के परिवार में मां कौशल्या कुंवर, पत्नी अनीता देवी व तीन पुत्र देवराज, आयुष एवं संस्कार है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। घटना के बाद मृतक की मां कौशल्या कुंवर, पत्नी अनीता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular