बेहतर पुलिसिंग और विशेष कार्य के लिए पुरस्कृत किये गये 198 पुलिस कर्मी
स्वतंत्रता दिवस पर एएसपी से जवान तक को किया गया सम्मानित
विधि-व्यवसवथा और कुशल नेतृत्व के लिए एएसपी से इंस्पेक्टर तक को सम्मान
अवैध बालू खनन व परिवहन सहित अन्य काम को लेकर साथ थानेदार पुरस्कृत
अनुसंधान और कांडों का उद्भेदन सहित अन्य काम को लेकर 77 को सम्मान
आरा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोमवार को विशेष कार्य और बेहतर पुलिसिंग के लिए जिले के 198 पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर एएसपी से लेकर जवान तक को सम्मानित किया गया। भोजपुर डीएम राजकुमार और एसपी संजय कुमार सिंह की ओर से सभी को प्रशस्ति पत्र दिया गया। कुशल नेतृत्व, विधि-व्यवस्था कांड के उद्भेदन, डिस्पोजल, अवैध बालू के धंधे पर रोक, सूचना संकलन व कार्यालय कार्य में उल्लेखनीय योगदान को लेकर इन सभी को सम्मानित किया गया। एसपी के अनुसार कुशल नेतृत्व, विधि-व्यवस्था और सूचना संकलन के लिए एएसपी हिमांशु, पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह, जगदीशपुर एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन, मुख्यालय डीएसपी विनोद कुमार सिंह, कोईलवर सर्किल इंस्पेक्टर कमलेश्वर कुमार, सदर इंस्पेक्टर गौतम कुमार और पीरो इंस्पेक्टर विलास कुमार को प्रशस्ति पत्र दिया गया। अवैध बालू उत्खनन और परिवहन सहित अन्य कार्यों के लिए बड़हरा थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश, कोईलवर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार, चांदी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, संदेश थानेदार दीपक झा, अजीमाबाद की नीतू कुमारी, सहार के प्रमोद कुमार, चौरी के पवन कुमार, इमादपुर के प्रभाष कुमार और सिकरहट्टा थानाध्यक्ष आशीष कुमार साह को सम्मानित किया गया। वहीं कांडों के उद्भेदन, अनुसंधान और विधि-व्यवस्था के लिए नवादा थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, पीरो थानाध्यक्ष नंद किशोर प्रसाद सिंह, नगर थाने के अविनाश कुमार, जगदीशपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, डीआईयू में तैनात इंस्पेक्टर शंभू भगत, महिला थानाध्यक्ष नीतू प्रिया, ट्रैफिक के प्रदीप सरकार, नारायणपुर की नीता कुमारी, अगिआंव बाजार के ब्रजेश कुमार, गड़हनी के संतोष कुमार रजक, चरपोखरी के निकुंज भूषण, उदवंतनगर के शशिभूषण प्रसाद, धनगाईं के ओमप्रकाश, गीधा ओपी की पूनम कुमारी, सिन्हा ओपी के राजीव कुमार, गजराजगंज ओपी के चंदन कुमार, पवना के रितेश दूबे, हसनबाजार के शिवेंद्र कुमार, बहोरनपुर के सत्येंद्र कुमार सत्यार्थी, डीआईयू के दारोगा अवधेश कुमार, कुमार रजनीकांत, संजय कुमार यादव, सुदेह कुमार, राजीव कुमार, राकेश कुमार सिंह, नगर थाने के दारोगा विजय कुमार, सर्वेश कुमार, बड़हरा थाने के दारोगा अभय शंकर, पीरो थाने के चंद्रशेखर चौहान, अवधेश कुमार, एएसआई गुरुशरण दास, नूर आलम, जगदीशपुर थाने के दारोगा राजकिशोर सिंह, रवि गुप्ता और संजीव कुमार राम को सम्मानित किया गया।
अश्वारोही में उल्लेखनीय कार्य के लिए 25 को मिला सम्मान
एमएमपी के परिचारी प्रवर अहमद रजा, अनि (स) शिवनारायण सिंह और अर्जुन पासवान, हवलदार महेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार और मो. शहनवाज को सम्मानित किया गया। इसके अलावे 20 सिपाही और एक लिपिक को भी प्रशस्ति पत्र दिया गया।
अंगरक्षक और स्कॉट के लिए इनको मिला सम्मान
चालक सिपाही शंभू सिंह, संजीत कुमार, रजनीकांत, चालक हवलदार (एमएमपी)अंजय कुमार, अंगरक्षक विनोद मेहरा, शशि कुमार, फहीम कुरैशी, अमर कांत यादव, अमित कुमार और रणधीर कुमार। स्कॉट में हवलदार किरण कुमार, सिपाही राकेश कुमार शर्मा, भूलना गुप्ता, दीपक कुमार मंडल और जुबैर आलम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।