Friday, November 22, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरबीए के छात्र ने की खुदकुशी पंखे के कुंडी से लटका मिला...

बीए के छात्र ने की खुदकुशी पंखे के कुंडी से लटका मिला शव

  • टाउन थाना क्षेत्र के मीरगंज रोड सब्जी गोला शनिवार की शाम की घटना
  • खुदकुशी करने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं, जांच में जुटी पुलिस
  • शाम में भाई से बनवा कर , पी थी चाय, फिर घर में लगा ली फांसी

Alok of Mirganj Ara खबरे आपकी बिहार/आरा: टाउन थाना क्षेत्र के सब्जी गोला मीरगंज रोड में शनिवार को स्नातक के एक छात्र ने खुदकुशी कर ली । उसका शव देर शाम पंखे के कुंडी से लटका मिला। मृत छात्र सब्जी गोला मीरगंज रोड वार्ड नंबर सात निवासी स्व. धर्मदेव प्रसाद का 24 वर्षीय पुत्र आलोक कुमार था। घटना से मोहल्ले सहित पूरे इलाके में सनसनी मच गयी।

सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। हालांकि खुदकुशी का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। भाई रंजीत कुमार ने बताया कि उसके बड़े भाई बिल्कुल ठीक थे। किसी तरह का कोई टेंंशन नहीं था। शाम करीब तीन बजे वह ट्यूशन पढ़ने जा रहा था। तब भी वह ठीक थे। कुछ देर वह बाद ट्यूशन से लौटा, तो देखा कि उसके भाई फांसी लगाकर लटका है। उसके बाद उसने अपने अन्य परिजनों को सूचना दी। उसके बाद शव को कुंडली से नीचे उतारा।

Alok of Mirganj Ara: भाई से बोला था चाय बना कर दो नहीं, तो बाद में पछताओगे

छोटे भाई रंजीत कुमार ने बताया कि शाम करीब तीन बजे वह ट्यूशन पढ़ाने जा रहा था। तभी बड़े भाई ने कहा कि भाई चाय बना दो। तब उसने कहा कि तुम बना लो भाई। उसके बाद उसने कहा कि तुम बनाकर पिला दो, वरना पछताओगे। इसके बाद उसने चाय बनायी और दोनों भाई ने पी चाय पी थी। इसके बाद वह ट्यूशन पढ़ाने चला गया।

रंजीत कुमार की मानें तो कुछ दिन पूर्व वह रूम में पढ़ाई कर रहा था। तब उसके भाई ने उसे बुलाया और 12 सो रुपये दिया था। तब कहा था कि अपने लिए कपड़ा खरीद लेना। उससे वह काफी खुश था। इधर, छात्र की मौत से उसके घर में कोहराम मचा है।

बताया जा रहा है कि छात्र अपने दो भाई और चार बहनों में पांचवें स्थान पर था। उसके परिवार में बहन मुनमुन देवी, रजनी देवी, दीपा गुप्ता,पूजा कुमारी और भाई रंजीत कुमार है। उसकी मां पुष्पा देवी और पिता धर्मदेव प्रसाद की मृत्यु कुछ वर्ष पूर्व हो गई थी।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular