Friday, November 22, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरआरा में महादलित समुदाय के बच्चों के लिए बाल मेला का आयोजन

आरा में महादलित समुदाय के बच्चों के लिए बाल मेला का आयोजन

Children Fair Ara/Bihar:भोजपुर महिला कला केन्द्र के द्वारा अंधेरी हिल्फ परियोजनान्तर्गत महादलित समुदाय के सर्वागीण विकास हेतु महादलित समुदाय के बच्चों के द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के आकृतियां, हस्तशिल्प इत्यादि से जुड़े उत्पादों का प्रदर्शन किया गया यह प्रदर्शन स्थानीय ऐतिहासिक रमना मैदान, आरा में बाल मेला में किया गया। जिसका भव्य उद्घाटन बिहार सरकार के संद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ एवं संस्थान की सचिव अनिता ‘गुप्ता, राज गौरव प्रदेश प्रवक्ता राजद, पी० के० चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष आपदा प्रकोष्ठ, राधा चरण सेठ एमएलसी, शिव कुमार शर्मा, श्री चन्दन कुमार सोनी, उषा सिन्हा, महाप्रजाक, जिला उद्योग केन्द्र, आरा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

संस्थान द्वारा आयोजित बाल मेला (Children Fair Ara:)स्थानीय रमना मैदान, शिल्पकृति प्रदर्शन सह बिक्री में सुबह 11 बजे आयोजित हुई। बाल मेले में आरा प्रखंड के ग्राम – कारवां , लक्षणपुर, पिपरहिया एवं अलीपुर से लगभग 200 महादलित बच्चे ने भाग लिया। मेले के मुख्य अतिथि उद्योग मंत्री ने कहा कि संस्थान द्वारा महादलित समुदाय के बच्चों के लिए जो मेला का आयोजन किया गया है। इसके लिए मैं संस्था के सचिव अनीता गुप्ता को तहे दिल से धन्यवाद देना चाहता देता हूं।

उन्होंने बताया कि महादलित समुदाय के बच्चों को उद्योग विभाग द्वारा हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया? बाल मेला में घूम कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया एवं बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित किया। साथ ही साथ उन्होने कार्यालय विकास आयुक्त (ह0) द्वारा डिजाईन एवं तकनीकि कार्यशाला का सहभागिता प्रमाण पत्र पिपरहिया गाँव की 30 महिला शिल्पियों के बीच वितरित किया।

संस्था की सचिव अनिता गुप्ता ने बताया कि मेरे चारों गाँव के नन्हा बचपन के महादलित बच्चों के लिए पावर ग्रुप के बच्चियों के लिए दृढ़ संकल्पित हुई। मैं इनको समाज के मुख्यधारा में लाने का अथक प्रयास करूँगी । साथ ही साथ उन्होंने 10 महादलित समुदाय के महिला को सिलाई मशीन का वितरण किया।

मेला में आये हुये लगभग 200 बच्चे के बीच में चित्रकला प्रतियोगिता, संगीत प्रतियोगिता एवं नृत्य का भी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसे देखकर महादलित के बच्चों में खुशी की लहर दौड़ उठी जो काफी उत्साहित थे। महादलित समुदाय के बच्चों के बाल मेला (Children Fair Ara) आरा नगर निगम की मेयर इन्दु देवी ने बहुत सारे समानों की खरीदारी की एवं बच्चों का उत्साह बढ़ाई।

बाल मेले में मुख्य रूप से संतोष कुमार गीता देवी, अर्चना देवी, कुसुम देवी, श्रीमदन कुमार,अजय कुमार लाल, राजेश कुमार राय, सोनू कुमार एवं रीता देवी सहित हजारो दर्शक मौजूद रहें। प्रतियोगिता में इन्हें सम्मानित किया गया। प्रथम पुरस्कार द्वितीय पुरस्कार तृतीय पुरस्कार पिपरहिंयाँ रंजित कुमार लवकुश कुमार नितिश कुमार करव अमरजीत कुमार मनिष कुमार नितिश कुमार को दिया गया।

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular