Saturday, May 18, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारहत्या को हर्ष फायरिंग का रंग देने के लिए बारात में ...

हत्या को हर्ष फायरिंग का रंग देने के लिए बारात में मारी थी गोली,गिरफ्तार

Dhobaha scandal story of Bhojpur: बारात में दुकानदार की हत्या में गोली चलाने वाले दो मुख्य आरोपित गिरफ्तार

  • मेडिकल शॉप पर मारपीट के प्रतिशोध में दो लोगों को मारी गयी थी गोली
  • हर्ष फायरिंग का रंग देने के लिए बारात में मारी गयी थी दोनों को गोली
  • हत्या में इस्तेमाल देसी कट्टा, एक गोली और मोबाइल भी बरामदगी
  • गोली मारने में शामिल तीन अन्य लड़कों की तलाश, चल रही छापेमारी
  • तीस जनवरी को धोबहां गांव में दुकानदार सहित दो लोगों को मारी गयी थी गोली

Bihar/Ara: आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धोबहां बाजार में बारात में सरैया निवासी बैट्री दुकानदार की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पूर्व की मारपीट का बदला लेने के लिए घटना को अंजाम दिया गया था। हत्या को हर्ष फायरिंग का रंग देने के लिए बारात में गोली मारी गयी थी। इस मामले में गोलीबारी करने वाले दो मुख्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Election Commission of India
Election Commission of India

हत्या में इस्तेमाल देसी कट्टा, एक गोली और एक मोबाइल भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों में धोबहां ओपी क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी कमलेश यादव और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बखरियां निवासी प्रिंस सिंह शामिल हैं। गोलीबारी में शामिल तीन अन्य लड़कों की भी पहचान की गयी है। उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। सरैयां बाजार स्थित मेडिकल शॉप पर पूर्व में दो पक्षों के बीच झड़प के विवाद में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था।

एसपी प्रमोद कुमार द्वारा मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि इसी साल जनवरी माह में सरैयां बाजार में एक मेडिकल शॉप पर दो पक्षों में मारपीट हुई थी। तब एक पक्ष द्वारा दूसरे की जमकर पिटाई कर दी गयी थी। उसके प्रतिशोध में तीस जनवरी की रात धोबहां बाजार में आयी बारात में सरैयां निवासी विंध्याचल प्रसाद और सुशील कुमार गुप्ता उर्फ अंशु नामक दो लोगों को गोली मार दी गयी थी। उसमें विंध्याचल प्रसाद की मौत हो गयी थी।

Shahpur news
Shobhi Dumra - News
Vishnu Nagar Ara Crime
Shahpur news
Shobhi Dumra - News
Vishnu Nagar Ara Crime
previous arrow
next arrow

Dhobaha scandal story of Bhojpur: वीडियो फुटेज और मोबाइल के जरिए गोली चलाने वालों तक पहुंची पुलिस

एसपी ने बताया कि धोबहां बाजार में तीस जनवरी की रात बारात में दो लोगों को गोली मारे जाने के बाद हर्ष शुरू में फायरिंग की बात कह जा रही थी। दूसरी ओर घटना को लेकर चार-पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। ऐसे में घटना को गंभीरता से लेते हुए बाद मामले का खुलासा और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी हिमांशु के नेतृत्व में टीम गठित की गयी।

टीम द्वारा तकनीकी सूत्रों के आधार पर छानबीन शुरू की गयी। उसके तहत बारात का वीडियो फुटेज और मोबाइल सर्विलांस की जांच की। उस दौरान पुलिस को नामजद आरोपितों के अलावे गोलीबारी करने में चार-पांच अन्य लड़कों की संलिप्तता मिली। उस आधार पर दो मुख्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीन अन्य की भी पहचान कर ली गयी है। उन तीनों की भी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। बहुत जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। टीम में धोबहां ओपी इंचार्ज सुशांत कुमार और डीआईयू के अफसर शामिल थे।

जनमासे से द्वार पूजा करने जाने के दौरान मारी गयी थी गोली

बताते चलें कि सरैंया निवासी विक्की सोनी की बारात तीस जनवरी को धोबहां बाजार गयी थी। बारात में दुकानदार विंध्याचल प्रसाद और सुशील कुमार गुप्ता उर्फ धनु सहित सरैया गांव के काफी लोग गये थे। रात करीब पौने दस बजे द्वार पूजा करने के लिए बारात जनमासे से लड़की के घर जा रहा था। बीच रास्ते में दोनों को टारगेट करते कुछ लोगों द्वारा गोलीबारी कर दी गयी। उसमें विंध्याचल प्रसाद और सुशील कुमार गुप्ता उर्फ धनु जख्मी हो गए थे।

दोनों को इलाज के लिए आरा अस्पताल लाया गया था। पटना ले जाने के दौरान विंध्याचल प्रसाद की मौत हो गयी थी। उसे लेकर सुशील कुमार गुप्ता की तहरीर पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। उसमें सरैयां निवासी सुरंजीत साह उसके भाई मनीष साह,पुत्र शनि कुमार और शिबू कुमार को आरोपित किया गया था।

- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!