Action on sand mafia in Bihar: इधर जिलाधिकारी राज कुमार ने कहा कि जिले में बालू के अवैध ढुलाई व खनन में संलग्न माफियाओं के खिलाफ प्रशासन की लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
- बड़हरा थाना के बलवन टोला और भकुरा बालू घाट पर छापेमारी
- अवैध बालू से लदे 08 ट्रक और 12 ट्रैक्टर जब्त
Bihar/Ara: भोजपुर पुलिस और प्रशासन तथा सारण पुलिस और प्रशासन के संयुक्त नेतृत्व में अवैध बालू खनन और परिवहन के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक भोजपुर, एएसपी,एसडीएम,खनन अधिकारी तथा सारण के डीएम, एसपी तथा अन्य अधिकारियो के साथ पुलिस बल को लेकर बलबन टोला तथा बबुरा के आसपास बालू के अवैध खनन कर भारी वाहनों पर इसे ओवरलोड करके ले जाने में लगे बालू माफियाओं पर भोजपुर व् सारण जिला प्रशासन द्वारा बड़ी कारवाई की गयी है। बालू घाटों पर छापेमारी कर अवैध बालू से लदे 08 ट्रक और 12 ट्रैक्टर को जब्त किया गया है।
भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ,एसडीएम (आरा सदर) और माइनिंग ऑफिसर के संयुक्त कार्रवाई में सोमवार को बालू घाटों पर छापेमारी की गयी और अवैध बालू से लदे 08 ट्रक और 12 ट्रैक्टर को जब्त किया गया। बालू के अवैध धंधे में लिप्त कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।
Action on sand mafia in Bihar: सोमवार को बड़हरा थाना के बलवन टोला और भकुरा बालू घाट पर अचानक तब बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया जब पुलिस दलबल के साथ जिला प्रशासन की टीम छापेमारी के लिए पहुंच गयी।
इधर जिलाधिकारी राज कुमार ने कहा कि जिले में बालू के अवैध ढुलाई व खनन में संलग्न माफियाओं के खिलाफ प्रशासन की लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।