आरा/बिहिया: भोजपुर जिला के बिहिया थाना अंतर्गत (Loot from finance worker) बिहिया-तीयर रोड में चकवथ गांव के समीप फुलई गांव मोड़ के पास बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने एक ग्रामीण महिला समूह के कर्मी से 52 हजार कैश व मोबाइल छीन लिया। घटना को लेकर फाइनेंस कर्मी वैशाली जिला के जुरावनपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव निवासी आनंद मोहन ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है।
Loot from finance worker: बताया जाता है कि फाइनेंस कर्मी आनंद मोहन बिहिया थाना क्षेत्र के जमुआ, आनर, वरूणा, गंज, पंच टोला, फिंनगी समेत अन्य गांवों में पैसे का कलेक्शन करते हुए तीयर थाना क्षेत्र के कटाईबोझ से भी पैसे का कलेक्शन किया। महिला समूह के कलेक्शन किये गये कैश को लेकर बाइक से बिहिया लौट रहा था। इसी दौरान फुलई मोड़ के समीप एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। वही सूचना पर डीएसपी राजीव चंद्र सिंह, थानाध्यक्ष उदयभानु सिंह, तीयर थानाध्यक्ष आशीष कुमार साह सहित कई जवानों ने पहुंच कर छानबीन की। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न जगहों पर छापेमारी की जा रही है।