Tuesday, December 3, 2024
No menu items!
Homeबिहारआराबीपीएससी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में सोनी ने लहराया सफलता का परचम

बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में सोनी ने लहराया सफलता का परचम

BPSC teacher: आरा शहर के मीरगंज (बिहार कॉलोनी) निवासी सोनी गुप्ता ने अपनी लगन व कठिन मेहनत के बदौलत यह सफलता अर्जित की है। उसके पिता छोटे व्यावसायी हैं। जबकि मां गृहणी है।

  • हाइलाइट :-
    • आरा शहर के ब्लॉक रोड स्थित टोटल कॉन्सेप्ट कोचिंग द्वारा सोनी को किया गया सम्मानित
    • गुरु खुर्शीद आलम ने उसे मोमेंटो देकर व मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं और बधाई दी

आरा: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा (BPSC teacher) में आरा के ब्लॉक रोड स्थित टोटल कॉन्सेप्ट कोचिंग की छात्रा सोनी गुप्ता ने अपनी सफलता का परचम लहराया है। उसका टेन प्लस टू में सलेक्शन हुआ है।

आरा शहर के मीरगंज (बिहार कॉलोनी) निवासी सोनी गुप्ता ने अपनी लगन व कठिन मेहनत के बदौलत यह सफलता अर्जित की है। उसके पिता छोटे व्यावसायी हैं। जबकि मां गृहणी है। एक भाई और एक बहन में छोटी सोनी ने वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय से इतिहास विषय में स्नाकोत्तर की पढ़ाई की। तत्पश्चात उसने पीएचडी भी किया है।

सोनी ने अपनी सफलता का श्रेय गुरु खुर्शीद आलम तथा परिवारजनों को दिया है, जो हमेशा मार्गदर्शन देते रहते थे। उसने बताया कि अगर आप लक्ष्य को निर्धारित कर तैयारी करते हैं, तो निश्चित रूप से सफलता आपकी कदम चूमेगी। सोनी के इस उपलब्धि पर टोटल कॉन्सेप्ट में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जहां गुरु खुर्शीद आलम ने उसे मोमेंटो देकर व मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं और बधाई दी। बधाई देने वालों में मो.जसीम, धीरज, विकास, आलम, इबादत समेत अन्य है।

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular