Pakadiyabar Ara: गजराजगंज ओपी क्षेत्र के पकड़ियावर गांव स्थित एक पॉल्टी फॉर्म से अपराधिक घटना को अंजाम देने से पूर्व ही चार बदमाशों को भोजपुर पुलिस ने धर-दबोचा।
- हाइलाइट :-
- पुलिस ने एक देशी कट्टा और दस जिंदा गोली किया बरामद
- फरार अपराधी की पहचान कुख्यात चंदन महतो के रूप में की गयी
खबरे आपकी आरा: अपराधिक घटना को अंजाम देने से पूर्व ही चार बदमाशों को भोजपुर पुलिस ने धर-दबोचा। सभी बदमाशों को गजराजगंज ओपी क्षेत्र के पकड़ियावर गांव (Pakadiyabar Ara) स्थित एक पॉल्टी फॉर्म से गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा और दस जिंदा गोली बरामद किया है। हालांकि पुलिस को देख कई कांडों में वांछित एक कुख्यात भाग निकला।
पकड़े गए बदमाश में नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी चौक निवासी सुनील कुमार का पुत्र शंशाक कुमार, मौलबाग मुहल्ला निवासी संजू कुमार का पुत्र मंजीत कुमार, उदवंतनगर थाना क्षेत्र के पकड़ियाबर सत्य नारायण सिंह के पुत्र आलोक राज और गड़हनी थाना क्षेत्र के राम डिहरा गांव निवासी रुप नारायण सिंह का पुत्र रामाशंकर शामिल है। फरार अपराधी की पहचान पकड़ियावर गांव के रहने वाले कुख्यात चंदन महतो के रूप में की गयी है। उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।
एएसपी चंद्र प्रकाश ने बताया की बुधवार की शाम सूचना मिली कि गजराजगंज ओपी अंतर्गत पकड़ियाबर गांव में कुछ बदमाश हथियार के साथ जुटे हैं। किसी बड़ी लूट की योजना बनाने के लिए इक्कठे हुए है। इसके बाद एएसपी चंद्र प्रकाश के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम में गजराजगंज ओपी प्रभारी हरी शर्मा एवं अन्य पुलिस बल शामिल थे।
बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए गांव के आस-पास घेराबंदी की गई। इसके बाद चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पुलिस को चकमा देकर एक बदमाश फरार हो गया। एएसपी ने बताया की फरार अपराधी की पहले से अपराधिक इतिहास रहा है। उसकी भी जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी। वही गिरफ्तार चारों बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।