Ara Politics: आरा स्थित नागरी प्रचरिणी सभागार में राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ की जिला इकाई के तत्वावधान में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुराद हुसैन ने की।
- हाइलाइट :-
- नागरी प्रचरिणी सभागार आरा में राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ ने किया कार्यकर्ता सम्मेलन
- भाई वीरेंद्र ने कहा बिहार की सभी 40 सीटों पर इंडिया गठबंधन को जिताने का लक्ष्य है
Ara Politics खबरे आपकी आरा स्थित नागरी प्रचरिणी सभागार में राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ की जिला इकाई के तत्वावधान में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुराद हुसैन ने की। संचालन प्रदेश सचिव सीपी चक्रवर्ती ने किया। उद्घाटनकर्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद विद्यार्थी और मुख्य अतिथि मनेर के विधायक भाई वीरेन्द्र रहे।
महेंद्र प्रसाद विद्यार्थी ने पंचायती राज व्यवस्था को सबल बनाने पर जोर देते हुए त्रिस्तरीय पंचायती राज के हक का जोरदार वकालत करते हुए अधिकारों में हुई कटौती को बहाल करने के लिए सरकार तक बात पहुंचाने का भरोसा दिया। विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि आगामी चुनाव में बिहार की सभी 40 सीटों पर इंडिया गठबंधन को जिताने का लक्ष्य है।
आरा सदर के पूर्व विधायक अनवर आलम ने कहा कि पंचायती राज प्रकोष्ठ सबसे मजबूत कड़ी है, क्योंकि गांव में पांच सौ की आबादी पर वार्ड सदस्य है, जो पंचायती राज व्यवस्था के जनप्रतिनिधि हैं। पंचायती राज के प्रदेश महासचिव सुरेन्द्र यादव ने कहा कि हमारे नेता का संदेश हिन्दू-मुस्लिम भाई-भाई को गांव-गांव में कायम कर आपसी सौहार्द कायम रखना है।
सम्मेलन में जगदीशपुर विधायक राम विशुन सिंह लोहिया, संदेश के पूर्व विधायक अरुण यादव, पूर्व विधान परिषद सदस्य लालदास राय, आरा-बक्सर के विधान परिषद के पूर्व प्रत्याशी अनिल सम्राट, जिला परिषद अध्यक्ष आशा देवी, प्रदेश महासचिव वीरेन्द्र राय, सचिव धर्मेंद्र प्रसाद, सुभाष यादव, जिला महासचिव रविप्रकाश यादव सहित राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला कमिटी प्रखंड कमिटी के सदस्य सहित बड़ी संख्या में राजद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।