Invitation – Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या जी में भगवान श्री राम के मंदिर में रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले विशिष्ट महानुभावों को विशेष निवेदन किया गया है। महानुभावों को सुरक्षा कारणों से कार्यक्रम स्थल पर 22 जनवरी को प्रातः 11 बजे के पूर्व आसन ग्रहण करना है।
- हाइलाइट :-
- नागरमल एंड संस के प्रोपराइटर आलोक बेरिया एवं उनकी पत्नी होगी शामिल
- अयोध्या जी से आया निमंत्रण पत्र, वाहन पास एवं परिचय पत्र
Invitation – Ram Mandir Ayodhya खबरे आपकी
आरा। उत्तर प्रदेश के अयोध्या जी में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गई है। आगामी 22 जनवरी को मंदिर में रामलला विराजमान होंगे। यानी भगवान राम के बाल स्वरूप की प्राण-प्रतिष्ठा होगी। इसको लेकर देश के कोने-कोने में लोगों को निमंत्रण (Invitation) भेजा जा रहा है।
इसी कड़ी में भोजपुर आरा के चर्चित व्यावसायी को सपत्नीक रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में अयोध्या जी आने का निमंत्रण प्राप्त हुआ है। शहर के चर्चित व्यावसायी व समाजसेवी शिव नारायण बेरिया के ज्येष्ठ पुत्र गणेश नारायण बेरिया उर्फ आलोक बेरिया एवं उनकी पत्नी वंदना देवी 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगी। यह भोजपुर के लिए गौरव की बात है। गणेश नारायण बेरिया फिलवक्त आरा गोशाला से जुड़े हुए हैं।
उनके छोटे भाई उमेश नारायण बेरिया ने बताया कि लगभग पांच सौ साल बाद अयोध्या जी में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का मंदिर बनना हमारे लिए गौरव की बात है। मंदिर में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में हमारे परिवार के दो सदस्यों को निमंत्रण मिलना परम सौभाग्य की बात है। इससे भोजपुर का मान-सम्मान बढेगा। श्रीराम मंदिर के निर्माण कार्य में भोजपुर के लोगों ने भरपूर सहयोग किया है। सभी लोग मंदिर बनने से गौरवान्वित हैं। उन्होंने कहा की भगवान राम मर्यादा पुरुषोत्तम थे। आज के युवा पीढी को उनके आदर्शों को अपनाना चाहिए, तभी हम एक सफल समाज और राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं।
आगन्तुक निमन्त्रित महानुभावों हेतू प्रार्थनापूर्वक किया गया निवेदन
अयोध्या जी में भगवान श्री राम के मंदिर में रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले विशिष्ट महानुभावों को विशेष निवेदन किया गया है। महानुभावों को सुरक्षा कारणों से कार्यक्रम स्थल पर 22 जनवरी को प्रातः 11 बजे के पूर्व आसन ग्रहण करना है। प्रवेश स्थान पर अपना निजी सामान एवं सामग्री (फोन, कैमरा, चरण पादुका इत्यादि) सुरक्षित रखने की व्यवस्था रहेगी।
बाहर जाते समय आपका सामान पुनः वहीं प्राप्त होगा कार्यक्रम स्थल पर अपने आसन पर ही अल्पाहार, भोजनादि की व्यवस्था रहेगी। कार्यक्रम स्थल के निकट ही जनसुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। आधार कार्ड और निमन्त्रण पत्र आपके साथ ही रहेगा, तो प्रवेश में सुविधा रहेगी। यह निमन्त्रण पत्र निर्धारित व्यक्ति हेतु ही मान्य है, किसी अन्य व्यक्ति को हस्तान्तरणीव नहीं होगी। 22 जनवरी को साढ़े 11 बजे से साढ़े 12 बजे के बीच गर्भ गृह में प्राण-प्रतिष्ठा मंगल विधि से होगी।