Thursday, November 21, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारगुप्ताधाम दर्शन के लिए जा रही चार महिलाओं की हादसे में मौत

गुप्ताधाम दर्शन के लिए जा रही चार महिलाओं की हादसे में मौत

गुप्ताधाम में दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप दुर्गावती डैम में गिरी, 4 महिलाओं की मौत

Durgavati Dam: श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वैन गुप्ताधाम जा रही थी की दुर्गावती जलाशय में गिर गई। हादसे में भोजपुर और बक्सर की रहने वालीं दो दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं।

  • हाइलाइट :-
    • गुप्ताधाम में दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप दुर्गावती डैम में गिरी, 4 महिलाओं की मौत
    • मृतकों में भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड के बड़का बिशुपुर निवासी चंद्रावती देवी (55) एवं बेलवनियां की तेतरा देवी (45) है

Durgavati Dam खबरे आपकी  रोहतास जिले में बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसे में चार महिलाओं की मौत हो गई। प्रसिद्ध गुप्ताधाम में दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप वैन गायघाट के पास 200 फीट पहाड़ से नीचे दुर्गावती डैम में जा गिरी। गाड़ी में सवार चार महिलाओं की मौत हो गई। वहीं, करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए। पिकअप सवार सभी लोग भोजपुर और बक्सर जिले के रहने वाले थे। घायलों को सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक करीब 20 से ज्यादा श्रद्धालुओं से भरी पिकअप गुप्ताधाम के रास्ते में कैमूर पहाड़ी से दुर्गावती जलाशय परियोजना के डूब क्षेत्र में गिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही चेनारी थाना पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंची। मौके पर भारी भीड़ भी जुट गई। सभी ने घायलों को बाहर निकाला। उन्हें आनन-फानन में चेनारी पीएचसी लाया गया।

बताया जाता है कि पांच घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद सासाराम सदर अस्पताल रेफर किया गया है। अन्य का चेनारी में ही इलाज किया गया। वहीं, मृतकों की पहचान परमेश्वरी कुंवर (60) अरियांव गांव जिला बक्सर निवासी, मीना देवी (45) चीलहरी, जिला बक्सर निवासी, चंद्रावती देवी (55) बड़का बिशुपुर जिला भोजपुर निवासी और तेतरा देवी (45) बेलवनियां जिला भोजपुर निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतकों एवं घायलों के परिवार वालों को सूचना दे दी है।

पढ़ें :- बिहार की ताजा खबर , हिन्दी ब्रेकिंग न्यूज

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular