Monday, May 20, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरकोईलवरभोजपुर में बालू लदे ट्रक चालकों से अवैध वसूली करता फर्जी दरोगा...

भोजपुर में बालू लदे ट्रक चालकों से अवैध वसूली करता फर्जी दरोगा गिरफ्तार

बड़हरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोहरामपुर के समीप से फर्जी दरोगा गिरफ्तार

Bhojpur – Fake inspector Arrested: बिहार के भोजपुर जिले से एक बड़ी खबर जहां बड़हरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोहरामपुर के समीप से एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया गया है।

  • हाइलाइट :- Bhojpur – Fake inspector Arrested
    • बड़हरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोहरामपुर के समीप से फर्जी दरोगा गिरफ्तार
    • डीएसपी रंजीत कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी
    • आरोपी से पुलिस उसके गिरोह का पता लगाने में जुट गई है

आरा/कोइलवर: बिहार के भोजपुर जिले से एक बड़ी खबर जहां बड़हरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोहरामपुर के समीप से एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया गया है। फर्जी दरोगा बालू लदे ट्रक चालकों से अवैध वसूली किया करता था। साथ ही कई पुलिस पदाधिकारियों को भी धमकाया करता था। जिसकी शिकायत कई दिनों से पुलिस टीम को मिल रही थी।

Election Commission of India
Election Commission of India

वहीं, गुप्त सूचना के आधार पर फर्जी दरोगा को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए दरोगा के पास से दरोगा की वर्दी, 1700 रुपए कैश और एक कार बरामद किया गया है। फर्जी दरोगा को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस दारा उसे कोईलवर थाना ले आया गया। गिरफ्तार किया गया फर्जी दरोगा छपरा (सारण) जिला के एकमा थाना क्षेत्र अंतर्गत माने गांव के निवासी अनिल कुमार का बेटा अभिनय कुमार है। इसकी जानकारी डीएसपी रंजीत कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी।

दरोगा की वर्दी पहनकर ट्रक चालकों से अवैध वसूली

Shahpur news
Shobhi Dumra - News
Vishnu Nagar Ara Crime
Shahpur news
Shobhi Dumra - News
Vishnu Nagar Ara Crime
previous arrow
next arrow

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान डीएसपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति दरोगा की वर्दी पहनकर बालू लदे ट्रक चालकों से अवैध वसूली कर रहा है। जिसके बाद बड़हरा थाना की टीम उक्त स्थान पर छापेमारी करने गई। जिसके बाद फर्जी दरोगा अभिनय के साथ दो और व्यक्ति थे जो भाग गए और पुलिस द्वारा अभिनय को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान अभिनय कुमार पूरी तरफ फर्जी पाया गया।

वहीं, डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए फर्जी दरोगा अभिनय के पास से 1700 रुपए नगद, टाटा नेक्सन कार (पुलिस का लोगो लगा हुआ), दो मोबाइल, आधार कार्ड, दरोगा का फुल वर्दी, वर्दी में लगे नेम प्लेट, दो दो स्टार, पुलिस बेल्ट, ब्लू रंग का टोपी, बिहार पुलिस का लगा बैच, पुलिस वाला लाल रंग का जूता बरामद किया गया है।

आरोपी से पुलिस उसके गिरोह का पता लगाने में जुट गई है। फिलहाल पूछताछ में अभिनय ने अपने साथियों का नाम बताया है। हालांकि पुलिस अभी उन सभी मामलों पर कार्रवाई करने में जुट गई है।

फर्जी दारोगा अभिनय कुमार पिछले पांच से छह महीनों से फर्जी दरोगा का काम कर रहा है। अपना तंत्र इतना मजबूत कर लिया था की वो ट्रक ड्राइवर और पुलिस प्रशासन पर भी अपना दबदबा बनाता रहता था। अभिनय रात्रि में दरोगा का वर्दी पहनकर छपरा, बड़हरा, कोईलवर, चांदी बालू घाट वाले इलाके में ये अपना शिकार करता था। वहीं पुलिस सिपाहियों को धमकाया भी करता था।

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक अभिनय कुमार जिले में बालू लदे ट्रक का पासिंग का काम करना इसका मुख्य काम था। यह पुलिस के लिए सिर दर्द बना हुआ था।

- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!