Wednesday, May 22, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरजगदीशपुरजगदीशपुर में आकर्षण का केंद्र रही मां काली की तांडव रूप वाली...

जगदीशपुर में आकर्षण का केंद्र रही मां काली की तांडव रूप वाली झांकी

आस्था का मिसाल बन चुकी रामनवमी शोभायात्रा में नगर के अलग-अलग वार्डो के अलावे प्रखंड मुख्यालय से सटे पंचायतों से लगभग 16 आकर्षक झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रही।

Jagdishpur Ram Navami Procession: आस्था का मिसाल बन चुकी रामनवमी शोभायात्रा में नगर के अलग-अलग वार्डो के अलावे प्रखंड मुख्यालय से सटे पंचायतों से लगभग 16 आकर्षक झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रही।

  • हाइलाइट :- Jagdishpur Ram Navami Procession
    • जगदीशपुर शोभा यात्रा में शामिल हुए हजारों राम भक्त
    • लंका दहन की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही

आरा: जगदीशपुर नगर पंचायत में चैत्र नवरात्रि की महानवमी पर रामनवमी समिति के तत्वाधान में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। बाइक सवारों के जत्थे के साथ भारी जनसमूह के बीच गाजे-बाजे, हाथी, घोड़ा, ऊंट, पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र के साथ मनमोहक झांकियों के दृश्य ऐसे अद्भुत लग रहे थे मानो देवी-देवता साक्षात विरजमान हो गए हो। महाकाव्यों के दृश्यों को दर्शाती इस यादगार दृश्य के साक्षी रहे अनुमंडल प्रशासन की टीम के सहयोग से शोभा यात्रा शांति पूर्वक सम्पन्न हो गई। आस्था का मिसाल बन चुकी रामनवमी शोभायात्रा में नगर के अलग-अलग वार्डो के अलावे प्रखंड मुख्यालय से सटे पंचायतों से लगभग 16 आकर्षक झांकियां, बैंड-बाजे, हाथी, ऊंट व घोड़े के साथ शामिल थे।

Election Commission of India
Election Commission of India

रामनवमी शोभायात्रा वीर कुंवर सिंह किला मैदान के पश्चिमी द्वार से निकलकर झंझरिया पोखरा, अस्पताल रोड, ब्लॉक मोड़ से वापस हो डीएम रोड, शिवजी पोखरा, से पुनः वापस डीएम रोड होते मंगरी चौक, सदर बाजार, कोतवाली होते हुए नया टोला बस अड्डा मैदान में पहुंच जय श्री राम के गगनभेदी नारों के साथ संपन्न हो गया।

शोभा यात्रा में शामिल हजारों राम भक्त माथे पर भगवा रंग की गमछा और पगड़ी, ललाट पर टीका और हाथ में भगवा ध्वज और पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र के साथ जय श्री राम का जयकारे लगा रहे थे। वही झांकी में अघोरीनाथ, भस्मासुर, भगवान शंकर, मां पार्वती व राधा कृष्ण का नृत्य, मां काली का तांडव रूप वाली झांकियां आकर्षण का केंद्र रही।

Shobhi Dumra - News
Vishnu Nagar Ara Crime
Shobhi Dumra - News
Vishnu Nagar Ara Crime
previous arrow
next arrow

कंकाल पर विराजमान हो भांग धतूर पीते महादेव के रूप वाली झांकी व दुलौर गली परिवार की ओर से निकाली गई लंका दहन की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। ज्ञानवृक्ष आश्रम के महंत रामजीवन दासजी महाराज के द्वारा भगवान श्री राम के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर व इसके बाद दीप प्रज्वलित कर आरती किया गया।

पढ़ें :- जगदीशपुर की ताजा खबर, Jagdishpur के ब्रेकिंग न्यूज in Hindi

- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
Vikas singh
Vikas singh

Most Popular

Don`t copy text!