Ara Railway Station- passenger : मृत जवान बिहिया थाना क्षेत्र के मिश्ररौली गांव वार्ड नंबर-एक निवासी नारायण मिश्रा के 42 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार मिश्रा है।
- हाइलाइट :- Ara Railway Station – passenger
- लू-लगने के कारण मौत होने की जताई जा रही आशंका
- पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
- आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर यात्री शेड में बुधवार की शाम घटी घटना
आरा: दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर यात्री शेड में बुधवार की शाम तबीयत बिगडने से सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही। सूचना पाकर रेल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। जानकारी के अनुसार मृत जवान बिहिया थाना क्षेत्र के मिश्ररौली गांव वार्ड नंबर-एक निवासी नारायण मिश्रा के 42 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार मिश्रा है। वह सीआरपीएफ में जवान थे। करीब तीन साल से वह गुजरात के गांधीनगर में सीआरपीएफ में एएसआई सिग्नल कोर रेडियो ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे।
इधर, मृतक जवान के बड़े भाई राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि वह आरा में क्वार्टर लेकर अपने फैमिली के साथ रहते थे। एक सप्ताह पूर्व वह छुट्टी पर घर आए थे। बुधवार की शाम वह आरा स्टेशन से ट्रेन पकड़कर अपने गांव जाने वाले थे। इस बीच अचानक उनकी मौत हो गई। इसके बाद उनके एक भाई के द्वारा इसकी सूचना उन्हें मिली। सूचना पाकर परिजन आरा रेल थाना पहुंचे। जिसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।
वही पुलिस द्वारा बनाए गए मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार सीआरपीएफ जवान की अत्यधिक गर्मी होने एवं लू-लगने के कारण स्वाभाविक मौत होना प्रतीत होता है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा। बताया जाता है कि मृतक जवान अपने चार भाई व दो बहन में पांचवें स्थान पर थे। उन्होंने वर्ष 2003 में नौकरी ज्वाइन की थी। उनके परिवार में मां धर्मशीला देवी, पत्नी संध्या देवी, दो पुत्री अपूर्व एवं अंकिता है।
घटना के बाद मृतक जवान के घर में हाहाकार मच गया है। घटना के बाद मृतक जवान की मां धर्मशीला देवी, पत्नी संध्या देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।