Sunday, April 20, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsशाहपुर दियारा के भागड़ नदी से एक वृद्ध व्यक्ति का शव बरामद

शाहपुर दियारा के भागड़ नदी से एक वृद्ध व्यक्ति का शव बरामद

Shahpur Diara News: मृतक की पहचान करनामेपुर थाना क्षेत्र के गांव परसौंडा के रहने वाले लक्ष्मण चौधरी पिता स्वर्गीय राम इकबाल चौधरी उम्र लगभग 71 वर्ष के रूप में हुई है।

Shahpur Diara News: मृतक की पहचान करनामेपुर थाना क्षेत्र के गांव परसौंडा के रहने वाले लक्ष्मण चौधरी पिता स्वर्गीय राम इकबाल चौधरी उम्र लगभग 71 वर्ष के रूप में हुई है।

  • हाइलाइट : Shahpur Diara News
    • करनामेपुर थाना क्षेत्र के परसौंडा गांव के समीप से शव बरामद

आरा/शाहपुर: कभी-कभी ऐसी दुखद घटनाएं होती हैं, जिनसे समाज को गहरा धक्का लगता है। एक ऐसी ही घटना शाहपुर दियारा के भागड़ नदी से एक वृद्ध व्यक्ति का शव बरामद होने की है। जानकारी के अनुसार करनामेपुर थाना क्षेत्र के परसौंडा गांव के समीप भागड़ नदी में बुधवार कि देर रात एक वृद्ध व्यक्ति का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान करनामेपुर थाना क्षेत्र के परसौंडा गांव निवासी लक्ष्मण चौधरी (71 वर्ष ) पिता- स्वर्गीय राम इकबाल चौधरी के रूप में हुई है।

Bharat sir
Bharat sir

इधर, करनामेपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्प्ष्ट होगा।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

वही शाहपुर अंचल अंतर्गत परसौंडा पंचायत के राजस्व कर्मचारी रणधीर कुमार मृतक के परिजनों से मिले एवं पूरी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सरकारी मुआवजा की प्रक्रिया शुरू कि जाएगी।

इधर, स्थानीय ग्रामीणों कि माने तो मृतक लक्ष्मण चौधरी मछली पकड़ने के लिए भागड़ नदी में गए थे जहां पानी मे डूबने से उनकी मौत हो गई। वह पेशे से किसान थे।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular