ARA ASP: गिरफ्तार अपराधी धरहरा के हनुमान टोला निवासी गोपाल जी महतो का पुत्र संतोष कुमार है। उसके पास से एक देसी पिस्टल, एक गोली और एक मोबाइल बरामद किया गया है।
- हाइलाइट : ARA ASP
- नगर थाना क्षेत्र के धरहरा टीओपी के पास बुधवार की देर रात पकड़ा गया अपराध कर्मी
- अपराधी के पास से एक देसी पिस्टल, एक गोली और एक मोबाइल बरामद
आरा: नगर थाने की पुलिस द्वारा वारदात को अंजाम देने से पहले हथियार के साथ घूम रहे एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। उसे बुधवार की देर रात धरहरा टीओपी के पास गिरफ्तार किया गया। वह धरहरा के हनुमान टोला निवासी गोपाल जी महतो का पुत्र संतोष कुमार है। उसके पास से एक देसी पिस्टल, एक गोली और एक मोबाइल बरामद किया गया है। वह पूर्व में भी हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है।
एएसपी परिचय कुमार की ओर से गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि बुधवार की रात करीब साढ़े बारह बजे सूचना मिली कि किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की मंशा से एक व्यक्ति हथियार के साथ धरहरा टीओपी के पास घूम रहा है। उस आधार पर नगर थानाध्यक्ष देवराज राय के नेतृत्व में टीम तत्काल टीओपी के पास पहुंची और चेकिंग शुरू की गयी।
उस दौरान अहिरपुरवा की ओर से आ रहा एक शख्स पुलिस को देख तेजी से भागने लगा। हालांकि पुलिस द्वारा उसे खदेड़ कर गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी पिस्टल, एक गोली और एक मोबाइल बरामद किया गया है। उससे रात में हथियार लेकर घूमने के कारणों पूछताछ की जा रही है। हथियार खरीदने के बारे में भी जानकारी लेने की कोशिश की गयी।
जांच में पता चला कि गिरफ्तार संतोष कुमार 2019 में युवक को गोली मारने के मामले में जेल जा चुका है। हथियार बरामदगी में उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। छापेमारी टीम में शामिल गुरु प्रसाद सहित थाने के अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।