Sunday, November 24, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरCharpokhariपुलिस अधीक्षक ने चरपोखरी थाना का किया निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक ने चरपोखरी थाना का किया निरीक्षण

भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने बुधवार को चरपोखरी थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

Charpokhari Police Station: भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने बुधवार को चरपोखरी थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

हाइलाइट : Charpokhari Police Station
चौकीदारों को चौकीदारी परेड में दिया विशेष निर्देश
लापरवाह पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों पर होगी सख्त कार्रवाई

आरा। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बुधवार को चरपोखरी थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस क्रम में थाना में लंबित कांड निष्पादन हेतु सभी पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त शराब के खिलाफ बेहतर कार्रवाई करने हेतु सभी चौकीदारों को चौकीदारी परेड में विशेष निर्देश दिया गया। अवैध शराब को लेकर कई बार शिकायत प्राप्त होती रहती है, उसको लेकर थानाध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी को कड़ा निर्देश दिया गया कि किसी भी प्रकार की अवैध कारण की गतिविधि पर त्वरित और कड़ी कार्रवाई करेंगे, अन्यथा पदाधिकारी पर लापरवाही के लिए कार्रवाई की जाएगी।

थाना निरीक्षण के क्रम में थाना सिरिस्ता की सभी अभिलेखों का निरीक्षण किया गया था। जहां-जहां कोई कमी थी, उसकी अतिशीघ्र दूर करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अलावे आम जनता की शिकायत का निष्पादन हेतु निर्देश दिया गया और शनिवार की भूमि विवाद संबंधित मीटिंग को अच्छे से करने तथा भूमि विवाद निस्तारण पर विशेष ध्यान देना हेतु भी निर्देशित किया गया। उपरोक्त कार्यो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी पुलिस पदाधिकारी को प्रतिदिन बेहतर गश्ती करने के साथी बाजार तथा आसपास का अवैध गतिविधियों का निगरानी रखने के लिए भी निर्देशित किया गया। विशेष तौर पर मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया।

थाना निरीक्षण के क्रम में उपस्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पीरो और सर्किल इंस्पेक्टर पीरो को प्रतिदिन की बेहतर पुलिस व्यवस्था को मजबूत करने के अतिरिक्त कांड के निस्तारण और लंबित गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त क्षेत्र से निकलने वाली नहर में पानी बढ़ने की स्थिति को देखते हुए थानाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी को नहर किनारे जाने वाले लोगों को निगरानी रखने तथा सचेत रखने के लिए भी निर्देशित किया गया। जिससे कि इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार से कोई डूबने से या अन्य प्रकार की अनहोनी नही होने पाए।

नए कानून के संबंध में प्रतिदिन सभी पदाधिकारी को सीखने की निर्देशित किया गया तथा गंभीर किस्म के कांड के साथ-साथ अवैध हथियार के खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोजपुर के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पीरो राहुल सिंह और अंचल पुलिस निरीक्षक तथा थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मियों तथा चौकीदार को बेहतर अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था संधारण के साथ अन्य पुलिस के कार्यों को चुस्त दुरुस्त ढंग से करने हेतु निर्देश दिया गया तथा समीक्षा के आधार पर अच्छा कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी और चौकीदारों को सम्मान के लिए नाम भेजने हेतु निर्देशित किया गया तथा खराब काम करने वाले पदाधिकारी और चौकीदार के खिलाफ रिपोर्ट भेजने हेतु निर्देशित किया गया।

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular