Liquor Business in Bhojpur: भोजपुर जिले के तरारी प्रखंड के जेठवार बाजार में नकली विदेशी अवैध शराब की फैक्ट्री का उद्भेदन उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर रविवार को किया।
- हाइलाइट : Liquor Business in Bhojpur
- भोजपुर समेत रोहतास, पटना, अरवल, जहानाबाद व बक्सर तक भेजी जाती थी शराब
- 760 लीटर कच्चा स्प्रिट, पांच सौ खाली बोतल व रैपर भी बरामद
- 4881 लीटर अलग-अलग विदेशी ब्रांड की नकली शराब जब्त
- मौके से फैक्ट्री संचालक अरुण कुमार मधुकर गिरफ्तार
Liquor Business in Bhojpur आरा: भोजपुर जिले के तरारी प्रखंड के जेठवार बाजार में नकली विदेशी अवैध शराब की फैक्ट्री का उद्भेदन उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर रविवार को किया। इस दौरान मौके से 60 लाख रुपए मूल्य की विदेशी शराब जब्त की गई। साथ ही जिस मकान में यह फैक्ट्री चलाई जा रही थी, उस मकान को सील कर दिया गया। छापेमारी टीम का नेतृत्व खुद सहायक उत्पाद आयुक्त रजनीश कर रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर टीम की ओर से कार्रवाई की गई। मौके से फैक्ट्री संचालक अरुण कुमार मधुकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को इसे जेल भेजा जायेगा।
भोजपुर जिले के अलावा रोहतास, पटना, अरवल, जहानाबाद व बक्सर तक शराब भेजी जाती थी। छापेमारी के दौरान 4881 लीटर अलग- अलग विदेशी ब्रांड की नकली शराब जब्त की गई। साथ ही 760 लीटर कच्चा स्प्रिट, पांच सौ खाली बोतल व रैपर भी बरामद किया गया। जब्त शराब और स्प्रिट का बाजार मूल्य 60 लाख रुपए बताया जा रहा है।
आश्चर्य यह है कि वर्षों से नकली विदेशी शराब का धंधा चल रहा था, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हो सकी थी। फैक्ट्री संचालक अरुण कुमार मधुकर वर्ष 2012 में भी गिरफ्तार होकर जेल गया था। जेल से बाहर आने के बाद पिछले कई सालों से इस नकली शराब की फैक्ट्री को चला रहा था। छापेमारी टीम में सहायक उत्पाद आयुक्त के अलावा पुलिस निरीक्षक प्रकाश चंद्रा, दारोगा राहुल कुमार दुबे, अजीत कुमार, जितेंद्र कुमार, आशीष कुमार, नवनीत कुमार समेत कई थे।
Liquor Business in Bhojpur: घोबहां थाना पुलिस की उपलब्धि: आॕटो एवं जाइलो कार से 214.56 लीटर विदेशी शराब जब्त
इधर, भोजपुर जिले के धोबहां थाना पुलिस की टीम ने विशेष अभियान के दौरान एक ऑटो और जाइलो कर जप्त किया। जप्त दोनों वाहनों से 214.56 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ। इसकी जानकारी सहायक पुलिस अधीक्षक परिचय कुमार ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी। उन्होंने बताया की पूरे जिले में विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। 6-7 सितम्बर को धोबहा थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं थाना के सशस्त्र बलों के द्वारा विशेष अभियान में निकले थे, उसी कम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई की हेमतपुर में बलजीत सिंह एवं समीर सिंह के द्वारा एक उजला रंग का महिन्द्रा कम्पनी का जाइलो कार से अंग्रेजी शराब लाद कर रखे है, जो कहीं दूसरे जगह ले जाने के फिराक में है।
पुनः गुप्त सूचना मिला कि एक काला रंग के ऑटो में अंग्रजी शराब रखकर ग्राम-मोहनपुर से कडारी के तरफ जा रहा है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मी की गिरफ्तारी एवं अवैध शराब कि बरामदगी हेतु धोबहा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये उक्त बताये हुये अलग-अलग स्थान कमशः ग्राम-हेमतपुर समय करीब 12 बजकर 35 मिनट पर बलजीत सिंह के घर के सामने पहुंचे, तो देखे कि एक उजला रंग का महिन्द्र जाइलो कार खड़ी है, जिसमें दो व्यक्ति बैठे है।
कार में बैठे व्यक्ति कि नजर पुलिस वाहन पड़ी तो गाड़ी से उतरते हुये अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गया। फिर उसके बाद उक्त गाड़ी का तलाशी लेने पर 180 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त/बरामद किया गया। उसी कम में समय करीब 13 बजकर 20 मिनट पर कड़ारी सुर्य मंदीर से 50 मीटर आगे पहुंचा, तो देखा की एक व्यक्ति काले रंग का ऑटो तेजी से चलाते हुये आ रहा है। उक्त व्यक्ति की नजर पुलिस वाहन पर पड़ी तो उक्त वाहन को रोड के किनारे लगा पानी भरे गढ़ा में गिरा दिया और वाहन छोड़कर भाग गया। उक्त वाहन का तलाशी के कम में 34.56 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त बरामद किया गया। इस संबंध में अलग-अलग दो कांड कमशः बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2018 के तहत दर्ज किया गया।