Tuesday, November 19, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsहाई कोर्ट के आदेश पर शाहपुर नपं के अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

हाई कोर्ट के आदेश पर शाहपुर नपं के अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

Encroachment of Shahpur NP: नपं के कार्यपालक पदाधिकारी मो. नेशात आलम ने बताया कि कुल 22 अतिक्रमणकारियों को पूर्व में ही नोटिस दिया गया था

Encroachment of Shahpur NP: नपं के कार्यपालक पदाधिकारी मो. नेशात आलम ने बताया कि कुल 22 अतिक्रमणकारियों को पूर्व में ही नोटिस दिया गया था।

  • हाइलाइट : Encroachment of Shahpur NP
    • सड़क अतिक्रमण करने वालों को दिया गया था नोटिस: कार्यपालक
    • मापी कराकर अतिक्रमण हटाने की मांग पर अड़े रहे वार्ड- 06 के निवासी

आरा/शाहपुर: पटना हाई कोर्ट के आदेश के आलोक में भोजपुर जिले के शाहपुर नगर पंचायत में पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंची अंचलाधिकारी एवं नगर के कार्यपालक पदाधिकारी को स्थानीय लोगों ने माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के पारा नंबर -3 के शर्तों का संज्ञान कराया, और अपनी उपस्थिति में मापी कराकर अतिक्रमण हटाने की मांग पर अड़े रहे। इस कारण अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया में रुकावट आई। इसका परिणाम यह रहा कि वार्ड-02 और 03 में अतिक्रमण हटाने के बाद प्रशासन ने वार्ड 06 में अवैध निर्माणों को हटाने की कार्यवाही को अस्थायी रूप से रोक दिया। इस तरह अतिक्रमण को पूरी तरह से नही हटाया जा सका।

अंचलाधिकारी को आवेदन के कागजात दिखाते वार्ड -06 के निवासी

अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान अंचलाधिकारी को आवेदन के कागजात दिखाते वार्ड -06 के निवासियों ने यह आरोप लगाया कि चूँकि पूर्व में वरीय पदाधिकारी व अंचल कार्यालय को आवेदन दिये गए है, पर अवैध निर्माण की मापी कराने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस मुद्दे को संज्ञान में लेते हुए सीओ शाम्मा परवीन ने कहा कि मापी का कार्य अगले दिन मंगलवार को सम्पन्न किया जाएगा। इसलिए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को अस्थायी रूप से रोक दिया गया। इधर, प्रशासन द्वारा एहतियात के तौर पर भारी संख्या में जिला से पुलिस बल मंगा कर उनकी तैनाती की गई थी। जिसका नेतृत्व शाहपुर थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत कर रहे थे। ताकि अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो।

इधर, नपं के कार्यपालक पदाधिकारी मो. नेशान्त आलम ने बताया कि कुल 22 अतिक्रमणकारियों को पूर्व में ही नोटिस दिया गया था। लेकिन रास्ते से अतिक्रमण को नही हटाया गया। जिसके बाद बाध्य होकर वार्ड-02, 03 और 06 में अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन ने बुलडोजर का सहारा लिया। वार्ड- दो और तीन में अवैध दीवारों को बुलडोजर के माध्यम से हटवाया गया। मंगलवार को मापी होने के बाद वार्ड-06 में अतिक्रमण हटाया जाएगा।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular