Sunday, November 24, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरतरारीतरारी विधान सभा उप चुनाव-2024

तरारी विधान सभा उप चुनाव-2024

विशाल प्रशांत उर्फ सुशील पांडेय को 78755 मत प्राप्त हुए। वहीं राजू यादव 68143 ने वोट हासिल किया।

Tarari By-election-2024: विशाल प्रशांत उर्फ सुशील पांडेय को 78755 मत प्राप्त हुए। वहीं राजू यादव 68143 ने वोट हासिल किया।

  • हाइलाइट :Tarari By-election-2024
    • विशाल प्रशांत उर्फ सुशील पांडेय के सर पर सजा तरारी का ताज
    • पांचवी बार हार का सामना करना पड़ा राजू यादव को

कृष्ण कुमार/आरा: तरारी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शहर के नवादा स्थित राजकीय कन्या प्लस टू विद्यालय में शनिवार को कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई। इस दौरान एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत उर्फ सुशील पांडेय ने जीत हासिल कर ली। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी इंडिया गठबंधन के भाकपा (माले) प्रत्याशी राजू यादव को 10612 मतों से हराया। विशाल प्रशांत उर्फ सुशील पांडेय को 78755 मत प्राप्त हुए। वहीं राजू यादव 68143 ने वोट हासिल किया। मतगणना के दौरान तीसरे स्थान पर जन सूराज पार्टी की किरण सिंह रही। उन्होंने 5622 मत प्राप्त किया।

शुरूआती दौर से एनडीए प्रत्याशी ने बढत बनाए रखा
विधानसभा उपचुनाव के मतों की गणना राजकीय प्लस टू विद्यालय आरा में हुआ। सबसे पहले पोस्ट बैलेट की स्कैनिंग हुई। इसके बाद राउंड वाइज गिनती शुरू हुई। इसके बाद मतगणना के रुझान आने लगे। मतगणना के दौरान एनडीए प्रत्याशी विशाल प्रशांत ने शुरुआती दौर से ही बढ़त बनाए रखा। प्रथम राउंड की गिनती के बाद से ही वह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाकपा (माले) के राजू यादव से आगे रहे। अंतिम राउंड की गिनती तक बढ़त बनाए रखें।

आठ प्रत्याशियों का जब्त हुआ जमानत
तरारी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। इस दौरान मतगणना का परिणाम घोषित हुआ, जिसमें भाकपा माले प्रत्याशी राजू यादव को छोडकर अन्य आठ प्रत्याशी अपनी जमानत भी नहीं बचा सके। इनमें से सिकंदर कुमार (बहुजन समाज पार्टी) को 1988 मत, उपेंद्र साहनी (राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी) को 434 मत, किरण सिंह (जन सुराज पार्टी) को 5622 मत, नारायण सिंह (वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल) को 250 मत, रमेश चंद्र रवि (निर्दलीय) को 412 मत, राजू यादव (निर्दलीय) को 473 मत एवं राजेंद्र कुमार पाठक (निर्दलीय) को 665 मत, लालू प्रसाद यादव (निर्दलीय) को 1408 मत मिला।

Tarari By-election-2024: किस प्रत्याशी को कितना मत मिला
1.राजू यादव-भाकपा (माले) इंडिया गठबंधन-68143
2.विशाल प्रशांत (बीजेपी) एनडीए-78755
3.सिकंदर कुमार (बहुजन समाज पार्टी)-1988
4.उपेंद्र साहनी (राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी)-434
5.किरण सिंह (जन सुराज पार्टी)-5622
6.नारायण सिंह (वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल)-250
7.रमेश चंद्र रवि (निर्दलीय)-412
8.राजू यादव (निर्दलीय)-473
9.राजेंद्र कुमार पाठक (निर्दलीय)-665
10.लालू प्रसाद यादव (निर्दलीय)-1408
11.नोटा-(इनमें से कोई नहीं)-3560

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ मतगणना: तरारी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शनिवार को राजकीय कन्या उच्च विद्यालय नवादा आरा में कड़ी सुरक्षा भी संपन्न हुआ। मतगणना को लेकर चाक-चौबंद पुलिसिया व्यवस्था की गई थी। मतगणना स्थल की ओर जाने वाले रास्ते पर बैरीकेटिंग की गई थी। जगह-जगह सीआरपीएफ के जवान तैनात रहे। जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया, पुलिस अधीक्षक राज, एएसपी परिचय कुमार मतगणना स्थल पर घूम-घूम कर मानिटरिंग करते रहें। मतगणना स्थल पर चेकिंग के बाद प्रवेश करने की इजाजत दी जा रही थी।

मीडिया सेंटर में रुझान देखने के लिए उमड़ी रही भीड़: राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में तरारी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना को लेकर मीडिया सेंटर बनाया गया था। जहां दो एलईडी लगाए गए थे। मीडिया सेंटर में तरारी विधानसभा उपचुनाव के अलावे महाराष्ट्र एवं झारखंड के विधानसभा चुनाव का रुझान जाने के लिए लोग जुटे रहे।

3560 लोगों ने नोटा पर जताया भरोसा: तरारी विधानसभा उपचुनाव में मतगणना के दौरान 3560 लोगों ने नोटा पर अपना भरोसा जताया है। मतगणना की समाप्ति के बाद जहां जन सुराज पार्टी की किरण सिंह को 5622 मत मिले। वही नोटा 3560 वोट हासिल कर चौथे स्थान पर रहा।

पांचवी बार हार का सामना करना पडा राजू यादव को: भाकपा (माले) के युवा नेता राजू यादव अपनी मृदू भाषी प्रवृत्ति एवं पार्टी के प्रति समर्पण को लेकर जाने जाते हैं। वह स्कूली जीवन से ही भाकपा माले से जुड़े रहे, उन्होंने औरों से हटकर अपनी एक अलग पहचान बनाई। राजू यादव पर भाकपा माले ने भरोसा जताते हुए दो आरा संसदीय क्षेत्र तथा तीन बार भोजपुर के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया। लेकिन उन्होंने किसी में जीत हासिल नहीं हुई। बता दें की वे आरा संसदीय क्षेत्र के अलावे संदेश विधानसभा, बडहरा विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड चुके है। इस बार उन्होंने तरारी विधान सभा उप चुनाव में अपना भाग आजमाया, लेकिन इस बार भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

एक साथ दिखा होली एवं दीपावली का नजारा: तरारी उपचुनाव में एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत की जीत पर शनिवार को एक साथ होली और दिवाली का नजारा देखने को मिला। आरा शहर के राजकीय कन्या प्लस टू विद्यालय स्थित मतगणना स्थल के बाहर उनके समर्थको ने जमकर अबीर-गुलाल लगाया और एक-दूसरे के गालों पर अबीर-गुलाल लगाकर जीत की बधाइयां दी। इस दौरान लोगों ने मिठाइयां भी बांटी। वहीं कई जगह पर उनके समर्थको ने पटाखे छोड़े। विशाल प्रशांत के पैतृक गांव रोहतास जिले के नवाडीह में भी होली और दिवाली का नजारा एक साथ देखने को मिला। परिवार के सदस्यों ने जमकर आतिशबाजी की।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular