Kuldeep Yadav alias Daroga: आरा-बक्सर एनएच 922 पर बिहिया थाना क्षेत्र के अमराई नवादा के समीप रविवार की रात सड़क दुर्घटना में बाइक सवार 42 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी।
- हाइलाइट : Kuldeep Yadav alias Daroga
- आरा-बक्सर फोरलेन एनएच 922 पर बिहिया थाना क्षेत्र के अमराई नवादा के समीप हुई घटना
आरा/बिहिया: आरा-बक्सर एनएच 922 पर बिहिया थाना क्षेत्र के अमराई नवादा के समीप रविवार की रात सड़क दुर्घटना में बाइक सवार 42 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक व्यक्ति का नाम कुलदीप यादव उर्फ दारोगा यादव बताया जाता है, जो रामाशंकर यादव का पुत्र था। कुलदीप यादव उर्फ दारोगा यादव शाहपुर थाना क्षेत्र के बनाही रोड में एक्सरे-केंद्र का संचालन करता था।
जानकारी के अनुसार कुलदीप यादव रविवार को शाहपुर से आरा में किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था। इसी दौरान अमराई नवादा के समीप किसी अज्ञात वाहन से टक्कर होने के कारण उसकी मौत हो गयी। मृतक तीन भाई था और उसके दो लड़के हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया है।
वहीं इस हादसे की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिल उनके बीच कोहराम मच गया और परिवार के लोग भागे-भागे आरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां देर रात पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को लेकर अपने गांव पहुंचे। इस घटना के बाद से गांव में भी मातम पसर गया है।