Friday, November 29, 2024
No menu items!
Homeबिहारआराहथियार के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव आए युवक को पुलिस ने दबोचा

हथियार के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव आए युवक को पुलिस ने दबोचा

इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राज द्वारा गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी गई। गिरफ्तार युवक नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा निवासी हरेंद्र चौधरी का पुत्र सत्यम उर्फ छोटू है।

Live on Instagram with a weapon: इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राज द्वारा गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी गई। गिरफ्तार युवक नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा निवासी हरेंद्र चौधरी का पुत्र सत्यम उर्फ छोटू है।

  • हाइलाइट : Live on Instagram with a weapon
    • आरा शहर के बाईपास रोड स्थित रिजॉर्ट से हुई गिरफ्तारी
    • तलाशी के दौरान उसके पास से एक जिंदा कारतूस और मोबाइल बरामद

आरा शहर के टाउन थाना पुलिस की टीम ने बुधवार को इंस्टाग्राम आईडी पर हथियार के साथ लाइव आए एक युवक को दबोच लिया। उसकी गिरफ्तारी शहर के बाईपास रोड स्थित एक रिजार्ट से की गई। उसके पास से एक जिंदा कारतूस तथा एक मोबाइल बरामद हुआ। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राज द्वारा गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी गई। गिरफ्तार युवक नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा निवासी हरेंद्र चौधरी का पुत्र सत्यम उर्फ छोटू है।

एसपी ने बताया कि 27 नवम्बर 24 को रात्रि सवा दस बजे नगर थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि इंस्टाग्राम आईडी से एक व्यक्ति छोटू कुमार पिस्टल के साथ लाईव आया था, वो अभी सपना सिनेमा मोड के पास एक रिजॉर्ट में है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई करने हेतु टीम गठित कर छापेमारी करने का निर्देश दिया। पुलिस रिजार्ट के पास पहुंचकर सत्यम कुमार उर्फ छोटू को पकड़ लिया।

पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह बताया कि वह कतीरा स्थित घर से लाईव आया था। इसके बाद पुलिस ने उसके घर जाकर तलाशी ली। हालांकि हथियार नहीं बरामद हो सका पुलिस ने उसके पॉकेट में से एक जिंदा कारतूस एवं एक मोबाइल बरामद किया। गिरफ्तार युवक पर आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी में पुअनि संजय कुमार, पुअनि कृष्णकांत महतो, पुसअनि जावेद आलम बीएसएपी-03 के सशस्त्र बल के जवान जितेन्द्र कुमार, विक्रम कुमार निराला एवं मिस्बाहुल आरफिन शामिल थे।

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular