Brutality with a girl: आरा में 09 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के बाद बच्ची की पीट-पीट कर हत्या के मामले को लेकर मंगलवार को आरा के लोगों का आक्रोश भड़क उठा।
- हाइलाइट : Brutality with a girl
- आक्रोशित लोगों द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को फांसी देने की मांग
Brutality with a girl : आरा में 09 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के बाद बच्ची की पीट-पीट कर हत्या के मामले को लेकर मंगलवार को आरा के लोगों का आक्रोश भड़क उठा। गुस्साए लोगों ने धरहरा के समीप आरा पटना मुख्य मार्ग को जामकर काफी हंगामा किया। घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि देर रात नगर थाना क्षेत्र इलाके में अपने घर पर बुलाकर मासूम लड़की की आरोपी ने पीट-पीटकर हत्या कर दी और उसके शव को अपने घर में छुपा दिया था।
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपी की जमकर धुनाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं आरोपी को सरेआम फांसी देने एवं जल्द से जल्द सजा दिलाने के साथ पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने धरहरा में सड़क जाम कर दिया। इसके कारण सैकड़ों गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।
पढ़ें : आरा में दुष्कर्म के बाद मासूम बच्ची की पीट-पीटकर हत्या, सनसनी
आक्रोशित लोगों का कहना है कि जिस तरह से मासूम की दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या की गई है, आरोपी को भी सरेआम सजा दिया जाए तभी इस पीड़ित परिवार को न्याय मिल पाएगा। मौके पर कई थानों की पुलिस और वरीय अधिकारी मौजूद थे और लोगों को समझाते बुझाते रहे। हालांकि, आक्रोशित भीड़ कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थी। इस घटना में घायल आरोपी की पुलिस अभिरक्षा में आरा के सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि देर रात एक 9 वर्षीय बच्ची अपने घर से आटा लेने पास के ही एक दुकान पर गई हुई थी। जिसके बाद नामजद आरोपी ने उसे बहला फुसला कर अपने घर ले गया और जबरन मुंह मे कपड़ा ठूस कर नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। बच्ची किसी से बोले नहीं और अपने कुकर्म को छुपाने के लिए अधेड़ आरोपी ने उस बच्ची को पटक पटक कर मार दिया और उसके शव को अपने घर में ही पलंग के नीचे छुपा दिया।
बताया जा रहा है कि जब बच्ची वापस घर नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। चुकी बच्ची घर पर बता कर निकली थी की मुहबोले चाचा ने किसी काम से बुलाया है इस शक के आधार पर परिजनों और मोहल्लेवालों ने नामजद आरोपी के घर की तलाशी ली तो पलंग के नीचे बच्ची मृत अवस्था में पड़ी मिली।
इसके बाद मोहल्ले वालों ने नामजद आरोपी की जमकर पिटाई शुरू कर दी। इसी बीच किसी ने घटना की सूचना आरा नगर थाना को दी। नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लिया और सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना जैसे ही आस पास के इलाके में पहुंची वहां अफरातफरी का माहौल हो गया।