Friday, April 18, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsदुकानदारों से टैक्स वसूली, शाहपुर नपं सशक्त बोर्ड की बैठक आज

दुकानदारों से टैक्स वसूली, शाहपुर नपं सशक्त बोर्ड की बैठक आज

चेयरमैन जुगनू देवी द्वारा नपं की पिछली बैठक में दुकान के लाइसेंस, बोर्ड के टैक्स, और मेडिकल दुकान के लाइसेंस की संबंधित जांच कर टैक्स की वसूली की बात कही गई है।

Tax collection – Shahpur NP : चेयरमैन जुगनू देवी द्वारा नपं की पिछली बैठक में दुकान के लाइसेंस, बोर्ड के टैक्स, और मेडिकल दुकान के लाइसेंस की संबंधित जांच कर टैक्स की वसूली की बात कही गई है।

  • हाइलाइट्स: Tax collection – Shahpur NP
    • आज सशक्त स्थायी समिति की बैठक में इसे संपुष्ट किया जाना है

आरा/शाहपुर: नगर की विकासात्मक गतिविधियों को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए वित्तीय संसाधनों की आवश्यकता होती है। शाहपुर नपं की पिछली बैठक में, मुख्य पार्षद जुगनू देवी द्वारा पेश किया गया प्रस्ताव विशेष महत्व रखता है। चेयरमैन जुगनू देवी द्वारा नपं की पिछली बैठक में दुकान के लाइसेंस, बोर्ड के टैक्स, और मेडिकल दुकान के लाइसेंस की संबंधित जांच कर टैक्स की वसूली की बात कही गई है।

Bharat sir
Bharat sir

वही आज नगर पंचायत सभागार में होने वाली सशक्त बोर्ड की बैठक में इस प्रस्ताव को अंतिम रूप से संपुष्ट किया जाना है। आज की बैठक में इस प्रस्ताव के संपुष्ट होते ही विभागीय कार्रवाई शुरू की जाएगी और नगर पंचायत के सभी दुकानदारों के लाइसेंस का जांच कर टैक्स की वसूली की जाएगी। नगर में लगे बोर्ड के टैक्स लिए जाएंगे। इस वसूली से प्राप्त राशि नगर पंचायत के विकास कार्यों, स्वच्छता, और स्थानीय बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने में सहायक होगी।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

बता दें की शाहपुर नगर पंचायत के सशक्त स्थायी समिति की बैठक में 18/10/2024 को उपस्थित सदस्यों ने सर्व सम्मति से इस प्रस्ताव को पारित कर दिया है। मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद सहित सशक्त स्थायी समिति के सदस्य संजय कुमार चतुर्वेदी, देवन्ती देवी, मो. शाहिद अनवर के द्वारा आज की बैठक में इसे संपुष्ट किया जाना है। शाहपुर नगर पंचायत में टैक्स वसूली का यह प्रयास सरकारी राजस्व में वृद्धि करेगा और शाहपुर नगर के विकास के लिए अति महत्वपूर्ण कदम होगा।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular