Saturday, April 19, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsसबसे कम होल्डिंग टैक्स देने वालों के टॉप टेन सूची में शाहपुर...

सबसे कम होल्डिंग टैक्स देने वालों के टॉप टेन सूची में शाहपुर नपं की चेयरमैन

Holding tax - Shahpur Chairman: शाहपुर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद जुगनू देवी का नाम अपने नये मकान के लिए सबसे कम होल्डिंग टैक्स देने वालों के टॉप टेन सूची में शामिल होना चर्चा का विषय बना हुआ है।

Holding tax – Shahpur Chairman: शाहपुर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद जुगनू देवी का नाम अपने नये मकान के लिए सबसे कम होल्डिंग टैक्स देने वालों के टॉप टेन सूची में शामिल होना चर्चा का विषय बना हुआ है।

  • हाइलाइट्स: Holding tax – Shahpur Chairman
    • मुख्य पार्षद के नाम से निर्गत होल्डिंग रसीद पर निर्धारित दर मात्र 12 रुपया 60 पैसा
    • ठोस अपशिष्ट का 240 रुपया मिलाकर कुल 252 रुपया 60 पैसा का रसीद निर्गत
    • नगर में चर्चा का विषय बना मुख्य पार्षद जुगनू देवी के नाम से निर्गत होल्डिंग रसीद

आरा: शाहपुर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद जुगनू देवी का नाम अपने नये मकान के लिए सबसे कम होल्डिंग टैक्स देने वालों के टॉप टेन सूची में शामिल होना चर्चा का विषय बना हुआ है। नगर पंचायत के होल्डिंग सर्वे सूची में सबसे कम मात्र 5 रुपए सलाना होल्डिंग दर्ज है। इसके बाद 7 रुपया, फिर 8 रुपया, 9 रुपया, 10 रुपया व 11 रुपया दर्ज है। इसके बाद 12 रुपया और मुख्य पार्षद के नाम से निर्गत होल्डिंग रसीद सर्वे सूची में नहीं रहने के बावजूद मात्र 12 रुपया 60 पैसा निर्धारित कर इनके नाम से रसीद निर्गत किया गया है।

Bharat sir
Bharat sir

मुख्य पार्षद के पद पर निर्वाचित होने में कामयाब रही जुगनू देवी की होल्डिंग रसीद अब नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। सलाना होल्डिंग मात्र 12 रुपया 60 पैसा और ठोस अपशिष्ट का 240 रुपया कुल मिलाकर 252 रुपया 60 पैसा का टैक्स निर्धारित किया गया है। वहीं दूसरी ओर इसी मामले से जुड़े राजस्व बकाया और पद दुरुपयोग के आरोपों को लेकर जुगनू देवी के खिलाफ राज्य निर्वाचन आयोग में केस फ़ाइल किया गया है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur
Holding tax - Shahpur Chairman - सबसे कम होल्डिंग टैक्स देने वालों के टॉप टेन सूची में शाहपुर नपं की चेयरमैन
सबसे कम होल्डिंग टैक्स देने वालों के टॉप टेन सूची में शाहपुर नपं की चेयरमैन

इस मामले में उनके नामांकन से पूर्व के राजस्व बकाया की बात शामिल है। साथ ही और पद के दुरुपयोग के गंभीर आरोप हैं, जो केवल व्यक्तिगत प्रतिष्ठा पर ही नहीं, बल्कि शाहपुर नगर पंचायत की प्रशासनिक व्यवस्था पर भी प्रश्न उठाते हैं। राज्य निर्वाचन आयोग में इस मामले की अगली सुनवाई 30 जनवरी को होने वाली है। आयोग से निर्गत नोटिस का तमिला शाहपुर नगर पंचायत द्वारा वादी व प्रतिवादी को करा दिया गया है। इधर, जिले के प्रशासनिक पदाधिकारियों ने इस मामले की जांच प्रारंभ कर दी है, आयोग के आदेश पर सभी पहलुओं पर जांच और विचार किया जा रहा है।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular