Electricity supply Ara: विद्युत विभाग नें लोगों से अपील किया है कि वे अपने घर में पीने के लिए एवं अन्य कार्यों के लिए पानी की व्यवस्था कर ले।
- हाइलाइट्स: Electricity supply Ara
- मोम फैक्ट्री फीडर से 3 घंटे विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
Electricity supply Ara आरा: सुधा फीडर के 11 हजार के जर्जर तारों को बदलने हेतु 12 जनवरी 2025 (रविवार) को सुबह 10 बजे से संध्या 4 बजे तक, जापानी फार्म पीएसएस से निर्गत आरा शहरी फीडर संख्या-5 एवं सुधा फिडर से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इस दौरान आरा सुधा फिडर-सुधा डेयरी, सर्किट हाउस, डीएम आवास में बिजली बाधित रहेगी। वही शहरी फीडर सं-5 पकड़ी चौक, सतीवाड़ा मोड, बीबी जान हाता, पकड़ी गांव, पकड़ी, न्यू कॉलोनी पकड़ी, मिशन रोड, गैस एजेंसी, कांट्रेक्टर्स कॉलोनी, गिरजा मोड, यातायात थाना, हरिजन छात्रावास मौलाबाग, एसबी स्कूल आदि के आस पास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत विभाग ने लोगों से अपील किया है कि वे अपने घर में पीने के लिए एवं अन्य कार्यों के लिए पानी की व्यवस्था कर ले।
मोम फैक्ट्री फीडर से 3 घंटे विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित: 11 केविए मोम फैक्ट्री फीडर में सड़क निर्माण में चौड़ीकरण हेतु बीच में आ रहे पोल एवं पेड़ो को छटाई एवं पोल को सडक के अंतिम छोर पर गाड़ने के लिए कल 12 जनवरी 2025 (रविवार) की सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक मोम फैक्ट्री फीडर से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान धनुपरा, बाइपास रोड, ब्यू हेवेन, रिलायंस जियो पेट्रोल पंप, होटल स्काइलाइट, भारत पेट्रोलियम धनुपरा के आस पास के क्षेत्र में विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी।