Monday, April 21, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियास्व: विशेश्वर ओझा की नौवी पुण्यतिथी सह श्रद्धांजली सभा को लेकर बिहिया...

स्व: विशेश्वर ओझा की नौवी पुण्यतिथी सह श्रद्धांजली सभा को लेकर बिहिया में हुई तैयारी बैठक

Visheshwar Ojha – Bihiya: भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रहें स्व: विशेश्वर ओझा की नौवी पुण्यतिथी सह श्रद्धांजली सभा की तैयारी को लेकर शाहपुर विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत बिहिया बाजार स्थित एक हॉल में रविवार को वीर विशेश्वर ओझा मेमोरियल ट्रस्ट तथा एनडीए कार्यकर्ताओ की एक बैठक आयोजित की गई।

  • हाइलाइट्स: Visheshwar Ojha – Bihiya
    • स्व विशेश्वर ओझा की नौवी पुण्यतिथी, 12 फरवरी को शाहपुर में:- राकेश ओझा

आरा/बिहिया: भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रहें स्व: विशेश्वर ओझा की नौवी पुण्यतिथी सह श्रद्धांजली सभा की तैयारी को लेकर शाहपुर विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत बिहिया बाजार स्थित एक हॉल में रविवार को वीर विशेश्वर ओझा मेमोरियल ट्रस्ट तथा एनडीए कार्यकर्ताओ की एक तैयारी बैठक आयोजित की गई।

Bharat sir
Bharat sir

इस तैयारी बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं शाहपुर विधान सभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी रहे स्व: विशेश्वर ओझा की नौवी पुण्यतिथी सह श्रद्धांजली सभा आगामी 12 फरवरी को शाहपुर प्रखंड अंतर्गत शाहपुर हाई स्कूल मैदान में आयोजित कि जाएगी।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

शाहपुर हाई स्कूल मैदान में आयोजित श्रद्धांजली सभा कार्यक्रम में एनडीए के नेतागण, क्षेत्र के समाजसेवी व साथ ही पूरे बिहार से स्व: विशेश्वर ओझा के समर्थक शामिल होंगे। वही जरूरतमंद लोगो के बीच वस्त्र वितरण भी किया जायगा।

क्षेत्र के युवा करेंगे रक्तदान: स्व विशेश्वर ओझा की पुण्यतिथि के अवसर पर वीर विशेश्वर ओझा मेमोरियल ट्रस्ट, प्रथमा बल्ड बैंक के सहयोग सें रक्तदान शिविर का आयोजन करेगा। क्षेत्र के सैकड़ो युवा स्व विशेश्वर ओझा के समाज सेवा के भाव से प्रेरित होकर जन कल्याण के दिशा में रक्तदान कर अपना योगदान देंगे।

तैयारी बैठक में स्व: विशेश्वर ओझा के पुत्र एवं भाजपा के युवा नेता ई राकेश विशेश्वर ओझा ने कहा की स्व: विशेश्वर ओझा के दिखाए मार्ग पर चलना एवं उनके उसूल पर अमल करना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस बैठक में समाजसेवी परशुराम पांडेय, दिपक आलोक, श्रीनिवास साह, रविन्द्र चौधरी,मंटू दुबे, अनिल सिंह, गया महतो, सुभम केशरी, चिंतामणी उपाध्याय, मैनेजर राय,पैक्स अध्यक्ष ऋषिकेश ओझा, ह्रदयानंद तिवारी, अनिल चौबे, त्रिभुवन सिंह, पूर्व मुखिया भिखारी शाह समेत सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular