Sunday, January 26, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरkoilwarट्रक में लगी भीषण आग, अंदर सो रहे ड्राइवर और खलासी के...

ट्रक में लगी भीषण आग, अंदर सो रहे ड्राइवर और खलासी के निकले कंकाल

Truck caught Fire: कोइलवर-छपरा मार्ग पर जाम में फंसे एक ट्रक-ट्रेलर में अचानक भीषण आग लग गई। ट्रेलर में सवार ड्राइवर और खलासी की जिंदा जलकर मौत हो गई।

Truck caught Fire: कोइलवर-छपरा मार्ग पर जाम में फंसे एक ट्रक-ट्रेलर में अचानक भीषण आग लग गई। ट्रेलर में सवार ड्राइवर और खलासी की जिंदा जलकर मौत हो गई।

Futen Ansari
raju yadav
Bijay
Futen Ansari
raju yadav
Bijay
previous arrow
next arrow
  • हाइलाइट्स:Truck caught Fire
    • जमालपुर-कोल्हरामपुर गांव के पास गुरुवार देर रात को हुई हुई घटना
    • पुलिस ने शुक्रवार सुबह दोनों के शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Truck caught Fire आरा: भोजपुर जिले में कोइलवर-छपरा मार्ग पर जाम में फंसे एक ट्रक-ट्रेलर में अचानक भीषण आग लग गई। ट्रेलर में सवार ड्राइवर और खलासी की जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना जमालपुर-कोल्हरामपुर गांव के पास गुरुवार देर रात को हुई।

Madan Yadav
Badak Kushwaha
Junior Engineer
Madan Yadav
Badak Kushwaha
Junior Engineer

बालू लदे ट्रकों की वजह से यहां जाम लगा हुआ था। जिस ट्रेलर में आग लगी वह जाम में फंसा हुआ था। ड्राइवर और खलासी गाड़ी के अंदर ही सो रहे थे, इसलिए उन्हें आग लगने का पता नहीं चल पाया और झुलसकर दोनों की मौत हो गई।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

जानकारी के अनुसार यह ट्रक जगदीशपुर का बताया जा रहा है। मृतक ड्राइवर की पहचान पीरो थाना इलाके के भुलकुआं निवासी भीम सिंह के रूप में हुई है। वहीं, खलासी सरैया का निवासी बताया जा रहा है। यह घटना देर रात करीब 2 बजे हुई। इस रोड पर अक्सर बालू लदे ट्रकों की आवाजाही से जाम लगता है। रात में भीषण जाम की वजह से ट्रेलर के ड्राइवर और खलासी गाड़ी में सो गए थे।

ट्रेलर में आग लगने के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार यह घटना काफी भयावह थी। आग की वजह से ट्रक बुरी तरह जल गया। उसके अंदर सो रहे ड्राइवर और खलासी के सिर्फ कंकाल ही बच पाए। पुलिस ने शुक्रवार सुबह दोनों के शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

- Advertisment -
भीम सिंह 'भवेश'
भीम सिंह 'भवेश'

Most Popular