Tuesday, April 22, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsशाहपुर आएंगे जियर स्वामी, श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर बैठक

शाहपुर आएंगे जियर स्वामी, श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर बैठक

Jiyar Swami - Shahpur: शाहपुर में बैठक कर आगामी 05 अप्रैल से 13 अप्रैल तक होने वाले श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ की तैयारी को लेकर चर्चा की गयी।

Jiyar Swami – Shahpur: शाहपुर में बैठक कर आगामी 05 अप्रैल से 13 अप्रैल तक होने वाले श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ की तैयारी को लेकर चर्चा की गयी।

  • हाइलाइट्स: Jiyar Swami – Shahpur
    • शाहपुर के मिश्रवलिया रोड बाल पर होगा श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ

आरा/शाहपुर: पूज्य संत जीयर स्वामी जी महाराज की प्रेरणा और सत्संकल्पों को लेकर शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड-02 में सत्यदेव पांडेय (चौकीदार) के आवास पर सोमवार को एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में आगामी 05 अप्रैल से 13 अप्रैल तक होने वाले श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ की तैयारी को लेकर चर्चा की गयी। स्थानीय लोगों के सहयोग से होने वाले यज्ञ की भव्यता, उसे आकर्षक बनाने तथा धर्म प्रेमियों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए कई निर्णय लिये गये।

Bharat sir
Bharat sir

यज्ञ को सफल बनाने के लिए समिति गठन की गयी। इसके साथ ही पूरे नगर का आगामी बैठक रविवार को एक बजे वार्ड-10 स्थित ज्ञान स्थली आवासीय विद्यालय में करने का निर्णय लिया गया। जिसमें मार्गदर्शन समिति का पूर्णरूप दिया जाएगा। साथ ही महायज्ञ के व्यवस्थापक समिति का गठन किया जाएगा। बैठक में अधिक से अधिक नगरवासियों की उपस्थिति को लेकर सघन संपर्क किया जा रहा है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

Jiyar Swami – Shahpur: शाहपुर के मिश्रवलिया रोड बाल पर होगा यज्ञ

पूज्य संत जीयर स्वामी के सत्संकल्प को पूर्ण करने में शाहपुरवासी आजकल मन-प्राण से जुटे हैं। शाहपुर के मिश्रवलिया रोड बाल पर होने वाले यज्ञ की तैयारी में सभी धर्मावलंबी जुट गए है। पूज्य संत जीयर स्वामी जी महाराज जो इस भौतिकता और कोलाहल भरे माहौल में विरले हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो वे वैष्णवता की रामानुजी धारा के ऐसे प्रकाश पुंज हैं जिसके वितान में बड़ा से बड़ा संत, श्री महंत और सदगृहस्थ आश्रय और दिशा लेता है।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular