Uniform kits: आरा नगर निगम परिसर में सोमवार को सफाई कर्मियों एवं वाहन चालकों के बीच पोशाक किट वितरण का कार्यक्रम हुआ।
- हाइलाइट्स: Uniform kits
- महापौर इंदु देवी ने नगर निगम के तीन सौ कर्मियों के बीच वितरित किया पोशाक किट
- सफाई कर्मियों एवं वाहन चालको के बीच पोशाक किट वितरित
Uniform kits: आरा नगर निगम परिसर में सोमवार को सफाई कर्मियों एवं वाहन चालकों के बीच पोशाक किट वितरण का कार्यक्रम हुआ। इस दौरान महापौर इंदु देवी ने करीब 300 सफाई कर्मियों एवं वाहन चालकों के बीच पोशाक किट का वितरण किया गया।
महापौर श्रीमती इंदु देवी ने कहा कि आज वार्ड नंबर-1 से लेकर 45 वार्ड के सफाई कर्मियों एवं वाहन चालकों के बीच पोशाक किट का वितरण किया गया। आगे भी जो छूटे हुए सफाई कर्मी एवं चालक है, उनके बीच पोशाक किट का वितरण किया जाएगा।
आरा शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में हमारे सफाई कर्मियों एवं वाहन चालकों का अहम योगदान है। इसी कड़ी में निगम कार्यालय में सभी वार्डो के सफाई कर्मियों एवं वाहन चालकों को मास्क और सफाई से संबंधित पोशाक वितरित किया गया।
इस मौके पर उपस्थित लोगों में दिव्य विकाश, मुख्य सफाई निरीक्षक विकाश कुमार, प्रेम मिश्रा, वार्ड-37 के पार्षद सीता देवी, 1 से 45 वार्ड तक के सभी सफाई कर्मी, वाहन चालक एवं सभी वार्ड के जमादार उपस्थित थे।